अमरावतीमहाराष्ट्र

शिराला का आयुष्मान स्वास्थ केंद्र बना गर्भवती महिला के लिए वरदान

शिराला/दि.21– शिराला स्थित आयुष्मान स्वास्थ केंद्र यह ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा हैं. मार्च 204 में शिराला के स्वास्थ केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन हुआ. पूर्ण सविधा न रहने पर भी यहां के डॉक्टर्स, नर्स, आशा सेविका, एंबुलेंस ड्राइवर अपने काम को कर्तव्यदक्षता के साथ परिपूर्ण कर रहे हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिला के लिए भी अच्छी तरह से सुविधा दी जा रही हैं. आशा वर्कर गांव की सभी महिलाओें के घर जाकर उनका मार्गदर्शन कर रही हैं और आयुष्मान स्वास्थ केंद्र का लाभ लेने के लिए कह रही हैं.
इसी तरह प्रधानमंत्री मातृ वंदना व अन्य कई योजना के चलते ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी शिराला के आयुष्मान स्वास्थ केंद्र की ओर रुख कर रही हैं. यहां निशुल्क डिलवरी होने से गरीब महिलाओं को अच्छा लाभ मिल रहा हैं. इसी तरह यहां की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. हर्षा गोहत्रे के नियोजन में मरीज की स्थिती देखकर उस पर उपचार किया जा रहा हैं. जिसमें एक गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी कर उसे उसके बच्चे को अच्छा उपचार करते हुए डॉ. सुषमा डोंगरे, आरोग्य सेविका, निकिता लोहवे, आशावर्कर ममता नागे, अटेंडन अक्षय केने, वाहन चालक राजू झाकर्डे की उपस्थित में नोरमल डिलेवरी कर महिला और उसके बच्चे को केंद्र में सकुशल रखा गया हैं.

Related Articles

Back to top button