अमरावती

जयस्तंभ चौक में शिरभाते ने लगवाया सीसीटीवी

अमरावती/दि. 15– शहर के विभिन्न व्यस्त चौराहों पर तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी लगवाने में सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थाओं से पुलिस आयुक्त ने आहवान किया था. पिछले दिनों गाडगेनगर क्षेत्र के शेगांव नाका चौक पर परिसर के लोगों, व्यापारियों व्दारा लगाया गया था. ऐसा ही सीसीटीवी का इस्टॉलेशन जयस्तंभ चौक पर युवा समाजसेवी आकाश शिरभाते व्दारा किया गया है. यह आशा व्यक्त की गई कि सीसीटीवी से पुलिस को घटना विशेष की जांच में सहयोग रहेगा.

* थानेदार की उपस्थिति
पुलिस बल के आहवान पर सीसीटीवी लगवाते समय आकाश शिरभाते, सिटी कोतवाली के थानेदार विजय वाकसे, उपनिरीक्षक राजेश सपकाल, कॉस्टेबल दीपक श्रीवास, मोहम्मद समीर, मलिक भाई और क्षेत्र के व्यापारी उपस्थित थे. व्यापारी वर्ग ने सिटी कोतवाली और शिरभाते की सराहना की है.

Back to top button