* 20 स्थानों पर ठहराव, 30 दिसंबर को पहुंचेगी शिर्डी
अमरावती / दि. 7– श्री साई मंदिर प्रसाद कॉलोनी, किरण नगर से आगामी मंगलवार 12 दिसंबर को सबेरे 8 बजे पादुका पूजन, अभिषेक व पादपूजा कर पालखी पदयात्रा शोभायात्रा के साथ शिर्डी हेतु प्रस्थान करेगी. साईबाबा के भक्तों ने उत्साहपूर्ण आयोजन किया है. मार्ग में 20 स्थानों पर पालखी का ठहराव होगा. जिसकी व्यवस्था भाविकों ने कर रखी है. कई लोग पालखी पदयात्रा के श्रध्दालुओं हेतु व्यवस्था कर रहे है. शुक्रवार 12 जनवरी को साई मंदिर में मावंद का भी आयोजन किया गया है.
* पालखी की दिनचर्या
आयोजको ने बताया कि 22 दिनों के अलौकिक प्रवास में दिनचर्या तय है. तडके 4.45 बजे भूपाली व काकड आरती, 5.30 बजे मंगल स्नान व अभिषेक, दोपहर अभिजीत मुहूर्त में मध्यान्ह आरती व नैवेद्य, रात्रि शयन पदी शेज आरती होगी. 12 दिसंबर को शहर में विविध स्थानों पर पालखी पदयात्रा का स्वागत और अल्पोहार आदि का प्रबंध किया गया है. साईनगर में अनिल अग्रवाल पालखी का स्वागत करेंगे. बडनेरा में मंगेश सोलंके स्वागत करेंगे. रात्रि ठहराव होटल लैंडमार्क में नितिन कदम द्बारा रखा गया है. ऐसा ही क्रम 30 दिसंबर तक रहेगा. मार्ग में अनेक भक्तों ने भोजन, निवास, अल्पोहार आदि प्रबंध कर रखे है. 30 दिसंबर को सबेरे 9 बजे पालखी शिर्डी पहुंच जायेगी. दर्शन आदि पश्चात 2 जनवरी को अमरावती लौटेगी. शाम 5 बजे पालखी का नगरभ्रमण व परिपूर्णता समारोह होगा. इस आयोजन में शिर्डी के साईबाबा संस्थान विश्वस्त, शेगांव के श्री गजानन महाराज संस्थान श्री साई प्रसाद सांस्कृतिक मंडल और नागपुर की शिर्डी साई द्बारकामाई पदयात्रा सेवा समिति का विशेष सहयोग मिल रहा है. अधिक जानकारी के लिए भक्त फोन नं. 8380008800 से संपर्क कर सकते हैं.