अमरावती/दि.२१- शायर इकबाल साहिल पिछले आठ सालों से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग में कार्य कर रहे थे. मुस्लिम लीग में शहर के महासचिव रह चुके इकबाल साहिल मुस्लिम लीग से इस्तीफा का ऐलान किया है. उनका कहना है की मुस्लिम लीग के कई ग्रुप हुए है. जिसकी वजह से उन्हें सियासी मैदान में काम करने में दिक्कतें हो रही थी. किसी भी सियासी जमात में सब से पहले एकजुटता मायने रखती हैं.अगर एक सियासी जमात में काम करने वालो में मनमुटाव या मतभेद हो तो वह सियासी जमात तरक्की नहीं कर सकती और ज्यादा शाखाओं की वजह से बाजी सियासी जमात को ले डूबती है. इकबाल साहिल ने कहा है कि, अमरावती शहर के सीनियर लीडर सय्यद अफसर अली ने नेशनल लीग में जाने का फैसला लिया और वह नेशनल लीग के नेशनल उप अध्यक्ष नियुक्त किए गए. अफसर अली के साथ हाफिज जुबैर, पूर्व नगरसेवक नूर मुहम्मद इकबाल साहिल और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम लीग से इस्तीफा देकर इंडियन नेशनल लीग में प्रवेश किया है. इकबाल साहिल का कहना है कि, लालखड़ी बिस्मिल्लाह नगर, उस्मान नगर, इरफान नगर, हुसैन नगर, हाजरा नगर, यासमीन नगर, अकबर नगर, रुबीना नगर, इमाम नगर, रजा नगर में बहुत जल्द नेशनल लीग की शाखाओं का उद्घाटन किया जाएगा. इंसान की पहचान उसके अपने काम से होती है. अपनी पूरी मेहनत से और अपने सभी दोस्तों के साथ मिल कर नेशनल लीग को मजबूत करने की बात इकबाल साहिल ने कही.