अमरावती

शिरजगांव बंड की फुटबॉल टीम उपविजेता

चांदुर बाजार/दि.31- तहसील के शिरजगांव बंड के शिवाजी हाईस्कूल के मैदान पर राज्य के क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, जिला क्रीडा परिषद व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिलास्तरीय फुटबॉल क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में 19 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों के ग्रुप में शिरजगांव बंड की फुटबॉल टीम उपविजेता रही.
शालेय क्रीडा स्पर्धा का उदघाटन शारीरिक शिक्षण व क्रीडा विषय शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष प्रदीप खडके के हाथो किया गया. प्राचार्य आर.एम.खंडारे, शारीरिक शिक्षण शिक्षक प्रवीण मोहोड, संस्था के आजीवन सभासद, शाला के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. उपविजेता टीम में प्रज्वल लसनकर, ऋत्विक ठाकरे, दर्शन लसनकर, देवश गिरी, पूर्वेश पारिसे, प्रथमेश नांदणे, राज रोतडे, प्रवीण नाईक, प्रिन्स लसनकर, सुमित कोहाड, श्रवण वानखडे, मुकुंद मानापुरे, श्याम श्रीखंडे, यश नानेकर, प्रतीक मनोहरे का समावेश था.

Back to top button