अमरावतीमहाराष्ट्र

अवैध गोवंश तस्करो पर शिरजगांव कसबा पुलिस की कार्रवाई

10 गोवंश किए जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

अमरावती /दि. 22– शिरजगांव कसबा पुलिस के दल ने मांगिया मार्ग पर जाल बिछाकर बूचडखाना ले जाए जा रहे 10 गोवंश जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवारी 21 जनवरी की शाम 6 बजे शिरजगांव कसबा पुलिस को जानकारी मिली थी कि, दाभोना मध्यप्रदेश से कुछ गोवंश अवैध रुप से बूचडखाना ले जाए जा रहे है. इस जानकारी के आधार पर मांगिया मार्ग पर सहायक निरीक्षक महेंद्र गवई के नेतृत्ववाले दल ने जाल बिछाकर 2 लाख 85 हजार रुपए मूल्य के 10 गोवंश जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई महेंद्र गवई के नेतृत्व में जवान प्रताप ओलीक्षेत्री, अमोल नंदरधने, दीपक गवई, अजय कुमरे ने की.

Back to top button