आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से शिरजगांव कसबा हुआ जलमग्न
साप्ताहिक बाजार और पटवारी कार्यालय में घुटनों तक पानी
* जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त
शिरजगांव कसबा/दि.15 – सचमुच नदी का रुप देखने को मिला. मूसलाधार बारिश से पूरा गांव ही सकते में आ गया. पटवारी कार्यालय में पानी घुसने के कारण बडी संख्या में लोगों को परेशानी से जूझना पडा. उपयोगी वस्तुओं के जलजमाव का हृदय विदारक दृश्य देखा गया. गांव के साप्ताहिक बाजार का क्षेत्र में घुटने तक जलजमाव हो गया. लेकिन कर्मचारियों की सतर्कता के कारण कार्यालय में मौजूद सभी दस्तावेज और कम्प्यूटर सामग्री को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. गांव के मुख्य मार्ग स्टेट बैंक के सामने सडक किनारे खडे दोपहिया वाहन पानी में डूब गए. क्षेत्र के नागरिकों की सतर्कता से इन्हें बचाने का प्रयास किया गया. डूबे वाहनों को सुरक्षित निकाला गया.
फंस गई थी कैश वाली गाडी
बुधवार को गांव में जबर्दस्त बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. स्टेट बैंक के सामने एटीएम में कैश देने आई कैश गाडी बारिश के पानी में फंस गई. बडी मशक्कत के बाद इसे निकाला गया. डोबानपुरा क्षेत्र में लोगों के घरों में पानी घुस गया. घर में पानी घुसने से रोकने के लिए महिलाओं की भारी परेशानी से जूझना पडा.