अमरावती

शिरखेड के किसान ने लगाई फांसी

वरुड तहसील के देउतवाडा की घटना

वरुड/ दि.30- मोर्शी तहसील के शिरखेड निवासी किसान ने वरुड तहसील के देउतवाडा में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संजय रमेश राजगुरु यह 45 वर्षीय आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. उनके पास ढाई एकड खेती है. इसके अलावा कुएं निर्माण करने का व्यवसाय करते थे.
लगातार फसल न होने तथा आसमानी संकट और पिछले वर्ष पर्याप्त बारिश न होने के कारण इस वर्ष कुएं के निर्माण कार्य के काम न मिलने की वजह से इसी तरह सेवा सहकारी सोसायटी का सिर पर कर्जा था. इस चिंता में देउतवाडा में कुएं का काम चालू रहते समय मंदिर के पास तैयार किये गए सभागृह में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऐसा रिश्तेदारों ने बताया. उनके पश्चात पत्नी व दो बच्चे, माता-पिता, दो भाई ऐसा भरापुरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button