शिशिरकुमार महाराजश्री ने किया गिरिराज पूजन
दूध और दही के व्यंजनों का भोग
* श्री गोवर्धननाथ हवेली मंदिर में पधारे युगल स्वरुप
अमरावती/दि. 20 – कांकरोली बुरहानपुर के तृतीय पीठाधीश्वर प.पू.गो. शिशिरकुमार महाराजश्री अर्थात युगल स्वरुप का स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित श्री गोवर्धननाथ हवेली मंदिर में मंगला आगमन हुआ. वैष्णवों ने उनका स्वागत, अभिनंदन किया. महाराजश्री के शुभ हस्ते गिरिराजजी का पूजन और आरती सबेरे के सत्र में की गई. वैष्णवो द्वारा लाई गई दूध और दही से बनी सामग्री पूज्य श्री ने गिरिराजजी को अरोगाई. भोग लगाए गए. संध्या समय वे प्रवचन करेंगे. जिसका लाभ लेने का अनुरोध किया गया है.
डॉ. घनश्याम बाहेती, मुकेशभाई श्रॉफ, राजूभाई धानक, गोविंद दम्मानी, राजूभाई पारेख, लालाभाई राजकोटिया, कन्हैया पच्चीगर, किरण टापर, सतीशभाई मकवाना, धर्मेंद्र वर्मा, ब्रजेश वसानी, महेशभाई सेठ, शिवकिसन सादानी, सुरेशभाई लोटिया, मनोजभाई पच्चीगर, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, मन्नूभाई जवेरी, रुपाबेन गगलानी, उषादेवी वर्मा, भावनाबेन जडिया, नेहाबेन टापर, शिल्पाबेन पारेख, राधाबेन बाहेती सहित बडी संख्या में वैष्णवजनों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
* कल दानलीला की झांकी
गोवर्धननाथ हवेली मंदिर भक्त मंडल के अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ ने बताया कि, कल शनिवार 21 सितंबर को सायं. 6 बजे ब्रज भूमि समान दानलीला का उपक्रम होगा. समस्त वैष्णव बहनें गोपियां बनकर मटकी में दूध, दही, घी, मख्खन का भोग अर्पित करेगी. पूज्य महाराजश्री यह भेंट सहर्ष स्वीकार करेंगे. दानलीला का ब्रज में अनन्यसाधारण महत्व है. वैष्णवजनों को कल के आयोजन को लेकर उत्साहित देखा गया.