अमरावती

शिव आश्रय ट्रस्ट दे रहा निस्वार्थ भोजन सेवा

एक माह से चल रहा ओम साई राम रोटी उपक्रम

अमरावती/दि.18 – सामाजिक कामों हेतु गठित शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट द्बारा विगत एक माह से शहर में अपनी तरह का एक अनुठा उपक्रम चलाया जा रहा है. ओम साई राम रोटी नामक इस उपक्रम के तहत शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रति सप्ताह 4 दिन शहर के अलग-अलग मंदिरों के सामने खडे रहकर भाविक श्रद्धालुओं सहित जरुरतमंदों को नि:शुल्क भोजन प्रसाद की सेवा प्रदान की जाती है.
उल्लेखनीय है कि, शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट ने अपने गठन पश्चात विगत माह आषाढी एकादशी के पर्व से ओम साई राम रोटी उपक्रम का प्रारंभ किया था. जिसके तहत राजकमल चौराहे पर भाविक श्रद्धालुओं को साबूदाना खिचडी व मसाला छांछ का वितरण किया गया था. जिसके पश्चात सप्ताह में 4 दिन शहर के रेल्वे स्टेशन चौक स्थित गजानन साई मंदिर, दशहरा मैदान स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर व शिव मंदिर तथा साई नगर स्थित साई मंदिर के समक्ष मसाला भात व साबूदाना खिचडी के वितरण का काम शुरु किया गया. इस उपक्रम के तहत भाविक श्रद्धालुओं सहित जरुरतमंदों को नि:शुल्क भोजन प्रसाद वितरीत करने की निस्वार्थ सेवा प्रदान की जा रही है. जिसे अच्छी खासी सराहना व प्रतिसाद भी प्राप्त हो रहे है.

Related Articles

Back to top button