अमरावती

शिव आश्रय ट्रस्ट ने किया अनूठा कन्या पूजन

विविध क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली कन्याओं का किया सत्कार

अमरावती/दि.25– सामाजिक कामों में हमेशा अग्रणी रहने वाले शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट द्वारा महाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में अनूठे तरीके से कन्यापूजन किया गया. जिसके तहत शिक्षा, सामाजिक कार्य, खेल एवं सांस्कृतिक स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली कन्याओं का भावपूर्ण स्वागत सत्कार करते हुए उन्हें सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

यह कार्यक्रम स्थानीय शक्ति पीठ कालीमाता मंदिर में आयोजित किया गया था. जहां पर शक्तिपीठाधीश्वर शक्ति महाराज की प्रमुख उपस्थिति में वरिष्ठ विधिज्ञ एड. छाया मिश्रा एवं संतोषसिंह ठाकुर के हाथों सभी कन्याओं का चुनरी ओढाकर एवं सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया. साथ ही उन्हें देवी स्वरुप में पूजते हुए भेंट वस्तुएं प्रदान की गई. सम्मानित होने वाली कन्याओं में इशिका त्रिपाठी, गार्गी सुमित डोरले, उन्नति पटेरिया, गीत दुबे, सौरभि वानखडे, वैद्येही इंगोले, माहिका नितिन डोडेचा, हेमल डोडेचा, क्षमता ठाकुर, स्वरा डेकेकर व तिष्णा सुने का समावेश था.

इस आयोजन की सफलता हेतु शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट के अध्यक्ष व संगाबा अमरावती विद्यापीठ के पर्व प्र-कुलगुरु डॉ. विजय चौबे व सचिव निशि चौबे सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत प्रयास किए. विशेष उल्लेखनीय है कि, शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट द्बारा अपने सामाजिक कामों के तहत सप्ताह में 4 दिन शहर के साई मंदिर, नवाथे प्लॉट स्थित संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर तथा एकवीरा देवी मंदिर के पीछे गोरक्षण के निकट भोजन प्रसाद वितरण की नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाती है और यह सिलसिला विगत करीब 6 माह से लगातार जारी है.

Related Articles

Back to top button