* समर्पण परिवार की श्री संक्रेश्वर महादेव मंदिर में प्रस्तुति
* देर रात्रि तक झूमें, थिरके भाविक
* चंद्रशेखर महादेव के रुप में विशेष सिंगार
अमरावती/दि.13– शिव भोला भंडारी…, भोले ओ भोले…, रामजी की निकली संवारी… आदि अनेक एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति ने सावन सोमवार की संध्या को अलौकिक कर दिया. देर रात्रि तक श्रद्धालु प्रताप चौक के संक्रेश्वर महादेव मंदिर में झूमते, थिरकते रहे. अवसर था, समर्पण परिवार द्वारा सुमधुर भजनों और भक्ति गीतों की प्रस्तुति का. सभी ने भजन-कीर्तन का बडा आनंद लिया.
इस समय सर्वश्री नकुल डाबी, गोपाल दायमा, पियूष मोर, सुमित तिवारी, देवेश चावड़ा, नीलेश शर्मा, नितिन सेवक, कार्तिक बुच्चा, अमन मामनकर, विक्रम सोनी, संजय सोनी, गोपिभाऊ आसोपा, पं. राहुल दायमा, प्रवीण ओझा, विजय चांडक, रितेश पांडे, जगदीश पुरोहित, केशव पुरोहित, अविनाश पोलाद, अमन गुप्ता, सागर शर्मा, तरुण पुरवार, सर्वेश मामनकर, तुषार अनासने, तरुण पुरवार, अनमोल ओझा, मयंक सोनी, दर्शन पनिया, रौशन गौड़, अनिल शर्मा, अक्षय दायमा, सचिन शर्मा, सागर ठाकुर, शैलेश पुरवार, हरि पुरवार, घनश्याम सोनी, अतुल (लड्डू), मयूर रेड्डी, रितेश आसोपा, अशोक पुरोहित, रितेश वर्मा, आनंद सिकची, घनश्याम भूतड़ा, अनिल पुरवार, सागर चांडक, नीलेश मोहोकर, प्रवीण शर्मा, हर्ष शर्मा, राजू व्यास, श्याम शर्मा, ऍड. सुमित शर्मा , विक्की पनिया,सुमित शर्मा, (मामाजी), नीलेश चंदेले, मनीष उपाध्याय, संजय मुथा व महिला मंडल एवं समस्त सदस्य तथा समर्पण परिवार के सभी सदस्य सर्वश्री आनंद सिकची, आनंद सारडा, आशीष जैन, अंशुल अग्रवाल, योगेश राठी, अजय बाहेती, आशीष बजाज, अभिनव झंवर, रितेश चांडक आदि उत्साह से और आस्थापूर्वक उपस्थित थे. सभी ने भजनों की प्रस्तुती पर झूम कर आनंद व्यक्त किया. सहज-सुलभ प्रस्तुतियों ने उपस्थितों को प्रभु भक्ति में लीन कर दिया था. उल्लेखनीय है कि, समर्पण परिवार के सदस्य संक्रेश्वर रात्रि मित्र परिवार से जुड गया है और दोनों अपने-अपने अनुपम अंदाज में शिव भक्ति को नए आयाम देने का प्रयत्न कर रहे हैं. उनके प्रयत्नों की शहर के भोलेनाथ के सामान्य भक्त बडी प्रशंसा करते हैं.