अमरावती के 6 खिलाडियों को शिव छत्रपति क्रीडा पुरस्कार
जीतेश शर्मा, सर्वेश मेन, सांजली वानखडे, विपुल घुरडे, यशदीप भोगे, मंजिरी अलोने के नाम की घोषणा

* 18 को पुरस्कार वितरण
अमरावती/दि.16 – अमरावती के 6 खिलाडियों ने इस बार राज्य के क्रीडा क्षेत्र का प्रतिष्ठाता शिव छत्रपति राज्य क्रीडा पुरस्कार प्राप्त किया है. वीर अभिमन्यु क्रीडा मंडल, पन्नालाल नगर के राष्ट्रीय आट्या पाट्या खिलाडी सर्वेश मेन को वर्ष 2022-23 के लिए तथा एचवीपीएम क्रिकेट स्टेडियम पर तैयार हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी व विकेट किपर जीतेश शर्मा को 2023-24 के लिए पुरस्कार दिया गया है. इसी वर्ष के लिए एचवीपीएम की राष्ट्रीय तैराक व वॉटर पोलो खिलाडी सांजली वानखडे, राष्ट्रीय रोइन खिलाडी विपुल घुरडे, अंतरराष्ट्रीय धनुर्धर यशदीप भोगे, एकलव्य धनुर्विद्या अकादमी नांदगांव खंडेश्वर की अंतरराष्ट्रीय धनुर्धर मंजिरी अलोने को भी मंगलवार को दोपहर में राज्य का क्रिडा पुरस्कार घोषित हुआ है.
इन सभी 6 खिलाडियों को 18 अप्रैल को पुणे के बालेवाडी-म्हालुंगे के शिव छत्रपति क्रीडा संकुल के बैडमिंटन हॉल में सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे के दौरान आयोजित समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, क्रीडा मंत्री की उपस्थिति में शिव छत्रपति क्रीडा पुरस्कार प्रदान किया जाने वाला है. पुरस्कार प्राप्त 6 खिलाडियों ने अथक परिश्रम कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में अपना नाम रोशन किया है. धनुर्धर यशदीप भोगे, मंजिरी अलोने, सांजली वानखडे, सर्वेश मेन, जीतेश शर्मा और विपुल घुरडे ने भी राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में पदक प्राप्त हुए है. सभी खिलाडियों ने क्रीडा क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान निर्माण की है. इसी कारण उन्हें यह पुरस्कार मिला है. फिलहाल आईपीएल क्रिकेट स्पर्धा शुरु है. इस कारण जीतेश शर्मा खेल में व्यस्त है. वह आरसीबी की तरफ से विक्रेट किपर बल्लेबाज के रुप में खेल रहे है. इस कारण उन्हें इस पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहते नहीं आ सकेगा. उनकी बजाय यह पुरस्कार उनकी पत्नी शलाका जीतेश शर्मा व जीतेश के प्रशिक्षक डॉ. दिनानाथ नवाथे स्वीकार करेंगे. दोनों 17 अप्रैल की शाम पुना रवाना होने वाले है.
* जिले के क्रीडा क्षेत्र में खुशी का वातावरण
मंगलवार को दोपहर 2 बजे शिव छत्रपति पुरस्कार की घोषणा हुई. जिले के 6 खिलाडियों को एकसाथ यह प्रतिष्ठाता पुरस्कार मिलने पर संपूर्ण जिले में हर्ष का वातावरण है. सभी खिलाडियों को ब्लेझर सहित समारोह में उपस्थित रहे रहना है. इस कारण शासन की तरफ से ब्लेझर की शिलाई का खर्च, एसी थ्री टायर, सफर भत्ता, दैनिक भत्ता दिया जाने वाला है. साथ ही पुरस्कार विजेताओं के साथ 10 लोगों को प्रवेश दिया जाने वाला है.