अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोरटकर पर फूटा शिवप्रेमियों का गुस्सा

पोस्टर पर जमकर बरसाए चप्पल-जूते

* शहर में निकला विराट शिवसम्मान महामोर्चा
* हजारों शिवप्रेमी महिला व पुरुषों की रही उपस्थिति
* जिलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
अमरावती /दि. 3- महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज व राजमाता जिजाऊ सहित छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति अपमानास्पद वक्तव्य करनेवाले नागपुर निवासी प्रशांत कोरटकर का निषेध करते हुए आज अमरावती शहर में शिवप्रेमियों द्वारा विराट शिवसम्मान मोर्चा निकाला गया. जिसमें बहुजन समाज से वास्ता रखनेवाले महापुरुषों की बदनामी करनेवाली प्रवृत्ति का जमकर निषेध करने के साथ ही प्रशांत कोरटकर के चित्रवाले पोस्टर पर संतप्त शिवप्रेमियों द्वारा जमकर चप्पल-जूते बरसाए गए. साथ ही साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशांत कोरटकर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग भी उठाई गई.
सर्वदलिय गणमान्यों की उपस्थिति के बीच आयोजित इस शिवसम्मान मोर्चा के जरिए आरोप लगाया गया कि, महाराष्ट्र के इतिहास के गहन संशोधक व अभ्यासक डॉ. इंद्रजित सावंत को फोन पर जान से मार देने की धमकी देते हुए प्रशांत कोरटकर ने महाराष्ट्र के आराध्य दैवत व हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज सहित महाराष्ट्र को दो महान छत्रपति देनेवाली राजमाता जिजाऊ एवं स्वराज्य के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करनेवाले छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति बेहद अपमानास्पद बातें कही. जिन्हें कदापी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही इस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए सर्वदलित प्रतिनिधि मंडल ने मांग उठाई कि, इतिहास के साथ छेडछाड करते हुए महापुरुषों के प्रति अपमानास्पद व बदनामीकारक बयान देनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु कठोर कानून बनाए जाए तथा ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें कडी सजा दी जाए. इसके अलावा प्रशांत कोरटकर की संपत्ति की भी जांच की जाए.
इस शिवसम्मान महामोर्चा में जिल के सांसद बलवंत वानखडे, कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक गजानन लवटे, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महामौर, विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, शिवसेना नेत्री प्रीति बंड, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, राकांपा अजित पवार गुट के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे सहित गोपाल धर्माले, प्रदीप हिवसे, अजय विखे, अरविंद गावंडे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, शिवा पाटिल, हर्षा ढोक, महिला कांग्रेस शहराध्यक्ष अंजली ठाकरे, मैथिली पाटिल, राजदेव पाटिल, नितिन मोहोड, रवींद्र ठाकरे, नीलेश जामठे, पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड, प्रहार पार्टी के जिला संगठक छोटू महाराज वसू, नवश्री वानखडे, प्रमोद इंगोले, हरिभाऊ मोहोड, राजू पाटिल, शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख पराग गुडधे, प्रतिभा रोडे, प्रकाश राऊत, प्रहार पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, मनीष पाटिल, प्रवीण मनोहर, सीमा बोके, प्रशांत गोले, रतन देशमुख, उमेश घुरडे, अरुण गावंडे, रवींद्र हिरे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, अनिल देशमुख, नितिन पर्रिकर, किशोर चांगोले, पप्पू आवारे, सुरेश रतावा, राजू भेले, वैभव देशमुख, एड. दीपक सरदार, शोभा शिंदे, नितिन काले, नीलेश गुहे, संकेत कुलट, मनीष पाटिल, प्रदीप राऊत, किशोर बरडे, बालू भुयार, पंकज हुंडीकर, राहुल यावले, अरुण जयस्वाल, सुनील जावरे, ऋषिकेश देशमुख, महेश देशमुख, दिलावर शाह, मीराज खान पठान, इंजी. अरविंद गावंडे, अजय लेंडे, एड. दिलीप एडतकर, मनाली तायडे, मनोज अंबाडकर, सुधाकर तलवारे, राजेंद्र ठाकरे, डॉ. बेलसरे, हरीश मोरे, वैभव देशमुख, सौरभ तायडे, यश ठाकरे, रोशन सावले, प्रा. एड. नरेंद्र राऊत व प्रा. अंबादास मोहिते तथा कांग्रेस, राकांपा शरद पवार गुट, राकांपा अजित पवार गुट, शिवसेना उबाठा व संभाजी ब्रिगेड सहित विविध संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button