शिवभोजन बंद नहीं करेंगे- गृहमंत्री फडणवीस

मुंबई-/ दि.28 राज्य की शिवभोजन योजना बंद नहीं की जाएगी, ऐसा उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया. अनाज व नागरी आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण ने इस योजना की समीक्षा लेने का जाहीर करने के बाद योजना बंद होगी, ऐसी चर्चा शुरु हुई थी. इसपर फडणवीस ने बताया कि, योजना के बारे में कुछ शिकायत है. उस बारे में समीक्षा ली जाएगी और योजना में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.
राज्य के स्कूल में लगी देवी सरस्वती की फोटो हमारी सरकार किसी भी स्थिति में नहीं हटाएगी, ऐसा भी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया. पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी के नेता छगन भुजबल ने यह फोटो हटाने की मांग की है. इस ओर ध्यान ले जाने पर फडणवीस ने कहा कि, ऐसे कोई कहता है तो, वह गलत है. सरस्वती विद्या व कला की देवी है. हमारी संस्कृति में देवी सरस्वती को काफी महत्व है. सरस्वती परंपरा व हिंदुत्व मान्य न रहने वाले व्यक्ति ऐसा बोल सकते है. हमारी सरकार यह फोटो नहीं हटाएगी, ऐसा स्पष्ट किया.