राजापेठ उडानपुल पर शानदार मनाया जाएगा शिवजन्मोत्सव समारोह
युवा स्वाभिमान पार्टी के सूरज मिश्रा का आयोजन
अमरावती /दि. 13– आगामी 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का शिवजन्मोत्सव समारोह राजापेठ उडानपुल पर भव्य स्वरुप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर सूरज मिश्रा मित्र मंडल की ओरसे तैयारियां की गई हैं. इस अवसर पर राजापेठ चौक परिसर व उडानपुल को भगवामय किया जाएगा.
आयोजक सूरज मिश्रा ने बताया कि, इस तरह का समारोह अमरावती में पहली बार हो रहा हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज के उत्तम विचार हर घर-घर में और युवकों तक पहुंचना चाहिए इस उद्देश से इसकी योजना बनाई गई हैं. सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के प्रमुख उपस्थिती में कार्यक्रम की शुरुआत पहले जिजाऊ वंदना, शिव वंदना और शिव गर्जना से की जाएगी. इस समारोह में ढोल, लेजिम पथक व चित्ररथ भाग लेंगे. कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. इसमें शहर के हजारों शिवभक्तों के शामिल होने का अनुमान हैं. इस समारोह में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकी भाग लेंगी. साथ ही भव्य डीजे साउंड सिस्टम लगाया जाएगा और आकर्षक लाईटिंग और भगवा ध्वज से पूरे उडानपुल और राजापेठ चौक को सजाया जाएगा. बता दे कि, इस कार्यक्रम के साथ-साथ राजापेठ उडानपुल पर जल्द से जल्द छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित होने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया हैैं. इसलिए शहर के सभी हिंदू संगठन व ज्यादा से ज्यादा शिवभक्त युवक, युवतियां इस शिवजन्मोत्सव संमेलन में सम्मिलित होकर प्रतिमा स्थापना के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान में सहभाग ले, ऐसा आवाहन आयोजक सूरज अनिल मिश्रा ने किया.