अमरावती

संत कंवरराम विद्यालय में शिवजयंती मनाई

अमरावती/दि.21 – स्थानीय दस्तुर नगर चौक स्थित संत कंवरराम विद्यालय में जाणता राजा छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्याध्यापिका माया वाकोडे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में संत कंवरराम एज्युकेशन एण्ड सोशल वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र पोपली, महासचिव सुरेन्द्र खत्री, सह सचिव जयप्रकाश हासवाणी, सुनीलकुमार मेहता, लखन कापडी, गिरीश अरोरा, नंदलाल वासरानी, संजय कुकरेजा, शशि मंधान, विजयकुमार तरडेजा, श्रीप्रकाश घुंडियाल, महेन्द्र मेहता, राजेश बुलानी उपस्थित थे.
इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी, मुख्याध्यापिका, सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्बारा शिवराय की प्रतिमा का पूजन कर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम में संचालन टीचर वैशाली नालसे ने किया. समापन में संस्थाध्यक्ष द्बारा सभी को मिठाई बांटी गई. इस अवसर पर जय भवानी जय शिवाजी के नारो से शाला का परिसर गुंजायमान रहा.

Back to top button