अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श प्राथमिक शाला में उत्साह मनी शिव जयंती

दर्यापुर/दि.20-आदर्श प्राथमिक शाला में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की उत्साह से मनाई गई. इस अवसर पर छत्रपति महाराज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम दौरान नौनिहालों ने शिवाजी महाराज की वेशभूषा कर सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका पांडव, कान्वेंट की प्रमुख गावंडे मॅडम, मानकर इन अध्यापिकाओं ने मार्गदर्शन किया. शिव जयंती कार्यक्रम में ज्येष्ठ शिक्षिका महल्ले, घटाले, सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा.

Back to top button