अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी विद्यालय में उत्साह से मनाई शिव जयंती

किले की सुंदर प्रतिकृतियां रही आकर्षण

मोर्शी/दि.19-स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में शिवजयंती बडे ही उत्साह से मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य नानासाहेब पाटील, पूर्व जि प सभापति श्रीपाद ढोमने, बबनराव पाटील, पर्यावरण मित्र हरिणारायन मालटे, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गिद, कमलेश रोडे, विठ्ठल गवई उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में शिवराया की आरती की गई. इस अवसर पर शिवराया के जयघोष से संपूर्ण स्कूल परिसर गूंज उठा. शिवजयंती पर विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला. तथा कई विद्यार्थियों ने सुंदर किला प्रतिकृति तैयार की थी. यह प्रतिकृतियां सभी के आकर्षण का केंद्र रही. कार्यक्रम दौरान स्काऊट गाईड सम्मेलन में सफलता प्राप्त छात्रों को मेडल देकर नवाजा गया तथा ऑलिम्पियाड परीक्षा में मेडल प्राप्त करनेवाले छात्रों का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया. आभार दिनेश सुखदेव ने माना. कार्यक्रम का नियोजन राहुल घुलक्षे, प्रवीना बोहरपी, वर्षा निंघोट, पद्मा बनकर, आश्लेषा जाधव, अर्चना तराले ने किया था.

Back to top button