अमरावतीमहाराष्ट्र
इनरव्हील की शिव जयंती संस्कार स्कूल बडनेरा में

अमरावती– इनरव्हील क्लब अमरावती ने बडनेरा के भारतीय संस्कार ज्ञान मंदिर स्कूल में शिवाजी महाराज जयंती मनाई. बच्चों ने छत्रपति के प्रेरक जीवन पर स्पीच दी. क्लब की ओर से चॉकलेट्स और सर्टिफिकेट्स दिए गये. सुंदर नाटक को भी प्रोत्साहित किया गया. इस समय मुख्याध्यापिका रोजलीना खरबाफे, निबलजर और अन्य अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थी.