23 से 25 तक शिव केसरी कुश्ती स्पर्धा
नमो युवक बहुउद्देशीय संस्था व हव्याप्रमं का आयोजन
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.21 – आगामी 23 से 25 फरवरी के दौरान नेहरु मैदान पर नमो युवक क्रीडा संस्था द्वारा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सहयोग से भव्य विदर्भ स्तरीय व राज्यस्तरीय पुरुष व महिला शिव केसरी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तिरथकर व प्रा. डॉ. रणबीरसिंह राहल के मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रही इस कुश्ती स्पर्धा में विजेताओं को लाखों रुपयों के नगद पुरस्कार सहित महिला व पुरुष केसरी गुट मेें चांदी की गदा भी प्रदान की जाएगी. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता मेंं कुश्ती स्पर्धा के मुख्य आयोजक करण डेंडवाल ने बताया कि, इस स्पर्धा में राज्य के नामांकित पहलवान, हर्षद सदगिर व पोपट घोडके सहित अनेकों महिला व पुरुष पहलवानों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. शिवजयंती पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रही इस कुश्ती स्पर्धा के लिए इस समय नेहरु मैदान पर जमकर तैयारियां की जा रही है और पहलवानों की कुश्तियों हेतु अस्थायी अखाडा तैयार करने के साथ ही कुश्ती प्रेमियों हेतु दर्शकदीर्घा साकार की जा रही है. नई पीढी को बलशाही एवं व्यायाम के प्रति रुची रखने वाली बनाने हेतु आयोजित की जा रही इस कुश्ती स्पर्धा में करीब 5 लाख रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. जिसके तहत राज्यस्तरीय पुरुष शिव केसरी गुट में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 1 लाख रुपए नगद व चांदी की गदा एवं द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 41 हजार रुपए नगद प्रदान किये जाएंगे. साथ ही राज्यस्तरीय महिला शिव केसरी गुट में 21 हजार रुपए नगद का प्रथम पुरस्कार एवं 15 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसी तरह विदर्भ स्तरीय शिव केसरी गुट में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रुपए नगद व चांदी की गदा एवं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए नगद प्रदान किये जाएंगे. इसके अलावा कुमार गुट व वरिष्ठ पुरुष एवं वरिष्ठ महिला गुट के तहत अलग-अलग वजन गुट में कुश्ती स्पर्धा ली जाएगी. इस पत्रवार्ता में जानकारी दी गई कि, इस आयोजन पर 10 से 12 लाख रुपए का खर्च अपेक्षित है. परंतु विदर्भ सहित अमरावती में कुश्ती का विकास हो तथा अनिल तोरकड व तेजस्वीनी दहीकर की तरह अमरावती में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सहित औलंपिक स्तर के खिलाडी तैयार हो, इस हेतु नमो युवक बहुउद्देशीय संस्था द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है.
इस पत्रवार्ता में मुख्य आयोजक करण डेंडवाल सहित प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, एड. प्रशांत देशपांडे, समीर देशमुख, प्रशांत अडसूल, रोहित बागडे व इरफान खान आदि उपस्थित थे.
* 24 को होगा औपचारिक उद्घाटन
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, 24 फरवरी से शुरु होने वाली इस राज्यस्तरीय व विदर्भ स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन 24 फरवरी को शाम 6 बजे रंगारंग समारोह के बीच होगा. इस अवसर पर अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा, वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद रामदास तडस, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगिर संघ के उपाध्यक्ष संजय तिरथकर एवं वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.