अमरावती

शिव महा पुराण आयोजन की बैठकें आरंभ

सुनील राणा के मार्गदर्शन में नियोजन

* दिसंबर में है प्रदीपजी मिश्रा की कथा का आयोजन
अमरावती/दि.2– अगले माह 16 से 20 दिसंबर दौरान पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्बारा किया जा रहा है. छत्री तालाब से भानखेडा मार्ग पर 150 एकड में प्रस्तावित हनुमान गढी में 6 दिवसीय शिव महापुराण कथा होगी. कथा की पूर्व तैयारी की दृष्टि से युवा स्वाभिमान कार्यालय में मार्गदर्शक सुनील राणा की अध्यक्षता में नियोजन की रूपरेखा निश्चित की गई. बडी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी. कलश यात्रा हेतु महिला भाविकों ने स्वयंस्फूर्ति से नाम लिखाए. उसी प्रकार शहर भर में आयोजन की चर्चा हो रही है. अनेक संगठन, गणेश और दुर्गा मंडल के साथ ही धार्मिक आयोजनों में अग्रणी रहते एवं नित्य मंदिर जाते दर्शनार्थियों में भी शिवपुराण कथा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.

बैठक में शिव महापुराण कथा की भव्यता से अवगत कराया गया. 15 दिसंबर को करीब 1 लाख महिलाओं द्बारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. कथा आयोजन में सभी समाज तथा समाजसेवको, बचत समूह स्वयंसेवी संस्थाओं को सहभागी करने पर विचार विनिमय हुआ. सांस्कृतिक भवन में आगामी 7 नवंबर दोपहर 1 बजे विशेष बैठक का आयोजन किया गया. सभी समाज के गणमान्य, धर्मात्मा, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों को बैठक में आमंत्रित किया गया है. पूर्व तैयारी की बैठक में सुमती ढोके, श्याम शर्मा, विनोद जायलवाल, अजय गाडे, कमलकिशोर मालानी, ज्योती सैरिसे, अजय मोरया, विनोद गुहे, नितीन बोरेकर, मिलिंद कहाले, अजय जयस्वाल, सचिन भेंडे, वीरेंद्र उपाध्याय, विनोद येवतीकर, मीना उपाध्याय, रूचिता खेतान, हेमा साहू, रानी करवा, सोनाली राठी, सुषमा मिश्रा, सारिका मिश्रा, किरण मुंधडा, रत्ना पाटिल, लक्ष्मणराव लाटेकर, सुनील हरणे, राजभाउ वाकडे, जगदीश गडवाले, अमोल पकडे, शेखर काले, नना सावरकर, विजय जयस्वाल, नीलेश भेरडे, गजानन मालधुरे, सारिका दीप मिश्रा, निशी चौबे, सुधा तिवारी, महेश राठी, सुधीर लवनकर, मधुकर देउलकर, नीरज गवई, सरगम मोहोल, महेश किल्लेकर, सुरेश शिंदेकर, हेमंत मालवीय, लता आंबुलकर, प्रतिभा महाजन, उषा प्रधान, संध्या तिवारी, मंगला जाधव, वंदना जामनेर, सविता नेवारे, रेखा सांबे, रोशनी खेलकर, अर्चना तालन, मीना आगाचे, लता कोकर, माला खुरसडे, वंदना कलाने, अर्चना खासबागे, अरूणा चाचाने, सारिका अवघड, कल्पना शर्मा व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button