साईनगर के गजानन धाम में इस वर्ष शिवमहापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह
13 फरवरी से होगा प्रगटदिन महोत्सव आरंभ

* 19 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
अमरावती/दि.1– साईनगर स्थित श्री क्षेत्र गजानन धाम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रगटदिन महोत्सव गुरुवार 13 फरवरी से गुरुवार 20 फरवरी तक मनाया जाएगा. इस वर्ष श्री शिवपुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह के साथ ही गजानन विजयग्रंथ का पारायण, हरिसंकीर्तन व्याख्यान, भक्तिगीत व संतों की अभंगवाणी का आयोजन किया गया है. श्री वृंदावन धाम के पंडित कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से शिवमहापुराण कथा होगी. प्रगटदिन समारोह के दैनदिन कार्यक्रम में सुबह 5 से 7 बजे तक काकडा आरती, अभिषेक व श्री की महापूजा, सुबह 7 बजे सुबह की आरती, 7.30 से 8 बजे तक श्री महापुराण ग्रंथपूजन होगा. सुबह 9 से 11 बजे श्री गजानन विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण मंचवाचक शिल्पा येलने की उपस्थिति में होगा.
सुबह 11 से दोपहर12.30 बजे तक महिला मंडल का दैनंदिन भजन, दोपहर 3 से 6 बजे तक श्री शिवमहापुराण यज्ञ, 6 से 7.30 बजे तक हरिपाठ व श्री की पंचोपचार पूजा, आरती व प्रसाद, 8 से 10 बजे तक दैनदिन कार्यक्रम होंगे. 13 फरवरी को सुबह 8 बजे श्री की महापूजा, कलश पूजन, तीर्थस्थापना, ग्रंथ दिंडी यात्रा व शिवमहापुराण कथा ग्रंथ का पूजन होगा, रात 8 से 10 बजे तक अकोला के देवीदास महाराज निखारे का हरिकीर्तन होगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार 14 फरवरी को हभप अविनाश महाराज कडू (चौसाला) का हरिकीर्तन होगा और शनिवार 15 फरवरी को धामणगांव रेलवे निवासी अनुपमा देशकर का हरिकीर्तन होगा. रविवार 16 फरवरी को भक्तिरसपूर्ण गायन का कार्यक्रम भक्तिरंग का आयोजन किया गया है.
सोमवार 17 फरवरी को संगाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रा.डॉ. हेमंत खडके का ‘सुखी माणसाचा सदरा’ इस विषय पर प्रवचन होगा. मंगलवार 18 फरवरी को कीर्ति रामजी पिंजरकर का ‘वयोजेष्ठ मंडली:समाजाचा कणा’ तथा ‘श्रद्धा व अश्रद्धा में सुक्ष्म फरक’ इस विषय पर उदबोधन व्याख्यान होगा. 19 फरवरी को शाम 6 से रात 9.30 बजे तक श्री का पालकी समारोह व भव्य दिंडी शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में वारकरी, महिला व पुरुष दिंडी और महिला भजनी मंडल का सहभाग रहेगा. सप्ताह में हर रोज सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक महिला भजनी मंडल का कार्यक्रम होगा. गुरुवार 20 फरवरी को संत गजानन महाराज प्रगटदिन समारोह के साथ सुबह 11 बजे तक श्री की मूर्ति का सामूहिक स्नान व आरती, होम, हवन व यज्ञ पूजा, श्री धाम वृृंदावन के पंकज शास्त्री यह काला कीर्तन करेंगे और 2 बजे तक महाप्रसाद आरंभ होगा.