अमरावतीमहाराष्ट्र

जुडवा नगरी में 4 से 9 मार्च तक शिवमहापुराण कथा

विविध प्रसंगों पर कोलकता की सजीव झांकियों का प्रदर्शन

* कथा स्थल मंडप व्यवस्था समिति के अध्यक्ष बंसल ने दी जानकारी
परतवाडा /दि.24– संकल्प सेवा अचलपुर व सकल सनातनी शिव भक्तों द्वारा शिव महापुराण कथा व शिव लीलाओं का आयोजन 4 मार्च से 9 मार्च तक किया गया है.
इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कथा स्थल मंडप व्यवस्था समिति के अध्यक्ष चंदन बंसल ने कहा कि, भव्य दिव्य पंडाल में शिवजी की कथा व लीलाओं का बखान किया जाएगा. कथा की व्यवस्था हेतु बहुत ही बड़े रूप में भव्य दिव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमें भक्तों के बैठने तथा तथा उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. भक्तों के आवागमन की विशेष व्यवस्था होगी. भक्तों को बैठकर कथा सुनने में कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. 60 फिट का भव्य व्यासपीठ होगा, जिस पर कोलकाता से आई विश्व विख्यात सजीव झांकियों द्वारा कथा के विविध प्रसंगों का बखान किया जाएगा. महिलाओं के बैठने हेतु विशेष सुविधा व इंतजाम किए जाएंगे. पार्किंग की व्यवस्था भी विशेष रूप से की जाएगी ताकि यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा निर्माण ना हो. भक्तों के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था होगी. पेयजल की भी विशेष रूप से व्यवस्था होगी.
चंदन बंसल के साथ प्रमुखता से जुड़े इंजी. अमित अग्रवाल पूरे ग्राउंड का जायजा लेकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इंजी. अमित अग्रवाल ने पूरे ग्राउंड के पंडाल का नक्शा बनाकर तैयार किया है, जिससे व्यवस्था में अधिक सुगमता होगी. बंसल के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम विशेष रूप से पूरे सप्ताह कथा स्थल पर अपनी सेवाएं प्रदान करेगी. टीम के सक्रिय सदस्य योगेश पटवारी, हेमंत अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पराग अग्रवाल, गोविंद गोयल, प्रफुल्ल अग्रवाल, नीलेश नरेड़ी, मुरारी अग्रवाल, नीलेश केडिया सहित उनकी पूरी टीम सेवा देने के लिए तत्पर है. चंदन बंसल के नेतृत्व में इसके पूर्व हुई शिवमहापुराण कथा में विशेष रूप से व्यवस्था की गई थी. उन व्यवस्थाओं का अनुभव इस कथा व्यवस्था में काम आएगा. भक्त कथा श्रवण का लाभ लें, ऐसा आवाहन समितियों द्वारा किया जा रहा है.

Back to top button