अमरावतीमहाराष्ट्र

समर्थ कॉलोनी में प्रकट दिन महोत्सव पर शिव महापुराण कथा

रविन्द्र महाराज कालमेघ की वाणी में कथा का आयोजन

अमरावती/दि.19-स्थानीय समर्थ कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी परिसर में संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव के अवसर पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था. जिसमें कल हभप रविन्द्र महाराज कालमेघ ने कथा श्रवण करवाते हुए कहा कि फल की अपेक्षा न करते हुए सत्कर्म करें. यह सबसे बडा कार्य सिध्दी का गुरूमंत्र है. हमारी वाणी अच्छी होगी तो प्रत्येक अच्छा होगी तो हमें प्रत्येक व्यक्ति अच्छा ही दिखता है.
प्रकट दिन पर आयोजित शिव महापुराण कथा का बडी संख्या में भाविक उपस्थित होकर आनंद उठा रहे है. कल के पुष्प का समापन ओम नम: शिवाय, हर -हर भोले की गूंज से किया गया. उसके बाद श्रध्दालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया. शिव महापुराण कथा में समर्थ कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी परिसर के भाविक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button