अमरावतीमहाराष्ट्र

सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय का शिव महोत्सव उत्साह से

अमरावती/दि.19– सिपना अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय में सिपना शिव महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर साइंसकोर शाला के प्रांगण में रैली की शुरूआत की गई. यह रैली शिवटेकडी, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, गणेशदास राठी चौक, इर्विन, जयस्तंभ, राजकमल, राजापेठ, सिपना कॉलेज से होती हुई आयी. इस रैली में लडकियां बुलेट स्वार तथा लडके झंडेधारी स्वरूप में थे. इस रैली में जिप पर जगदीशभा गुप्ता के साथ शिवाजी महाराज के वेश में तेजस वाघमारे, संभाजी हरदीप पारखे, जिजाउ पूर्वा सावरकर, पुतलाबाई आकांक्षा म्हस्के उपस्थित थे.

कॉलेज परिसर में घोडे पर शिवाजी संभाजी महाराज के साथ दमणी में जिजाउ, पुतलाबाई की ढोलताशे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कोल्हापुर के शिवाजी महाविद्यापीठ के प्रा. गजानन देशमुख उपस्थित थे. इस समय महाविद्यालय परिसर में शिवाजी महाराज के पुतले का मंत्रोच्चार द्बारा पूजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सरस्वती पूजन से हुई.

संस्थाध्यक्ष जगदीशभाउ गुप्ता के हाथों अतिथियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर गौरवान्वित किया गया. मंच संचालन स्मितल मानकर व पायल मुकिन ने किया. आभार प्रदर्शन श्रेयश देशमुख ने किया. कार्यक्रम में जुगलकिशोर कासट, अजय श्रॉफ, विजय खंडेलवाल, विजय गुप्ता, निलेश गुप्ता, डॉ. संजय खेरडे, डॉ. प्रवीण मळसने, प्रा. श्याम इंगले, सभी विभागप्रमुख डीन, प्राध्यापकवृंद, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button