अमरावतीमुख्य समाचार

पहली बार मस्जिद में मनाया जाएंगा शिवराज्यभिषेक दिन

6 जून को जामा मस्जिद साबनपुरा में आयोजन

* हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए रक्तदान शिबिर
अमरावती/दि.4- छत्रपति शिवाजी महाराज का शिवराज्यभिषेक दिन सभी के लिए आनंद व अभिमान का दिन है. इस पर्व पर पहली बार मस्जिद में शिवराज्यभिषेक दिन समारोह का आयोजन किया गया है. 6 जून को शहर के जामा मस्जिद (मरकज) में शिवराज्यभिषेक दिन समारोह व हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश प्रसारित करने के लिए भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया है.
इन दिनों धार्मिक स्थलों के मुद्दे उपस्थित कर समाज में दरार पैदा करने का काम कुछ कट्टर पंथियों द्बारा किया जा रहा है. ऐसे में एकता व समानता का संदेश देने के लिए जामा मस्जिद में शिवराज्यभिषेक दिन का आयोजन किया गया है. रक्तदान कर स्वराज्य संस्थापक राजा छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन किया जाएंगा, ऐसी जानकारी आयोजक गुलशन स्पोर्टींग क्लब, जाणिव प्रतिष्ठान, दी गे्रट टिपू सुलतान बिग्रेड, संभाजी बिग्रेड, महात्मा फुले सेवा संघ, राष्ट्रसेवा दल द्बारा दी गई. सभी से इस समारोह में बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है.

Related Articles

Back to top button