संपर्क प्रमुख सूर्यवंशी ने प्रत्याशी चुनकर लाने के लिए शिवसेना को और मजबूत बनाने के दिये निर्देश
धामणगांव रेलवे- दि.24 धामणगांव तहसील शिवसेना की ओर से शिवसैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में शामिल होने आये शिवसेना के प्रमुख मेहमानों का भव्य आतिषबाजी से स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी ने आगामी चुनाव में प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए शिवसेना को और मजबूत बनाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में शिवसेना संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, सह संपर्क प्रमुख बालासाहब भागवत, नवनियुक्त जिला प्रमुख मनोज कडू, जिला समन्वयक किशोर माहुरे, पूर्व विधायक धाने पाटील, उपजिला प्रमुख डॉ. प्रमोद कठाडे की प्रमुख उपस्थिति में तहसील प्रमुख निलेश तिवारी ने शिवसैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया था. कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी महाराज व बालासाहब ठाकरे की तस्वीर का पूजन कर किया गया. मंच पर शिवसेना नवनियुक्त, सहकार तहसील प्रमुख दिलीप तरोने, नांदगांव खंडेश्वर तहसील प्रमुख विष्णु तिरमारे, प्रमोद कोहले, दिलीप देवतले, विजय देवतले, दामोधर पनपालिया, उमेश भुजाडने, महिला आघाडी शहर प्रमुख रोहिणी दाभाडे, युवा सेना तहसील प्रमुख आशिष गावंडे उपस्थित थे.
उस समय तहसील में शिवसेना पार्टी में प्रवेश लिया गया. इसमें मंगेश गांवडे, देवानंद देशमुख, सुधीर भोयर ने अपने मनोगत रखे और पार्टी में प्रवेश किया. इसमें से एक भाजपा व एक कांग्रेस पार्टी से आये हुए है. इस समय शुरु शिवसेना में नाटक व शिवसेना की सहायता से शिवसेना में आज भी तटस्थ खडे है. शिवसेना और मजबूत करने के आदेश सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिये. आगामी चुनाव में शिवेसना का प्रत्याशी चुनकर लाने के लिए सभी को काम में जुट जाने का आह्वान किया.
इस कार्यक्रम में उपतहसील प्रमुख दिपक कुमरे, सुरेन्द्र पंधरे सुरेशजी जुनघरे, युवासेना शहर प्रमुख शुभम ठाकरे, उपशहर प्रमुख स्वप्निल दुबे, चांदुर चे शहरप्रमुख स्वप्निल मानकर, धामणगाव रेल्वे उपशहर प्रमुख संतोष गावंडे, रवि काटनकर, नाना देउलकर, तहसील विभाग प्रमुख खुशाल टाले, मनोहरजी वैद्य, राम शिर्के, शाखाप्रमुख प्रविण राऊत, स्वप्निल कोंबे, मोरेश्वर बानासुरे, सुभाष लाहबर, राजुभाऊ कडु, प्रमोद ढोमणे, हरीश चंद्र ठाकरे, मनिष गोपाळ, सागर गुलहाने, शुभम गोपाळ, चेतन गोपाळ, अमोल खंडारे, आदेश गोपाळ, युवासेना कुणाल जयस्वाल, चेतन ठाकरे, अमोल देशमुख, गजानन लोखंडे, प्रमोद लोखंडे, नरेंद्र जिचकार, हंसराज बमनोटे, दिलीप बमनोटे, अशोक दुबे, निलेश लवकर, गौरव थोटे, चंद्रशेखर मते, मनिष डाहे, कृष्णा भनाटकर, सवजल कौतुके, रोशन कठाणे, सुमित भोंडे, प्रतिक काळे, अमोल देशमुख सचीन भोयर, निखिल गंधे, योगेश राऊत, संजय टारपे, दिलीप ढोक ,राजु डगवार, श्रिकांत देशमुख, विवेक राऊत, संगम राऊत, विलास कांबले,साहील लवणकर, बबन राऊत,श्रीजील भोयर, पवन सोनोने, अभिजीत वरहाडे,विजय ठाकरे, भानुदास ठाकरे, जगदीश डवरे, सिध्देश्वर म्हात्रे, मोहन वानखडे, सुरेश गायकवाड, शाम अनवरे, अतुल धापाटे, पवन अतकरे, संजु पंधराम, लखन धवने, सुनिल वालके, विनायक चांदुरकर, मिलींद भोंगे, मुकुंद कोल्हे, प्रफुल्ल मते, प्रफुल्ल लांजेवार, जगदीश डुबे, जयदेव शिंगाने, गौतम वानखेडे, राजु धोटे, अभिजीत पाटिल , अशोक जिचकार, आकाश थोटे, सुनिल भोयर, अनंत भोंगाडे, सचिन उईके, अंबादास वानखडे, किशोर भोयर, प्रविण सहारे, राजु मुले, अंकुश ठाकरे तसेच असंख्य शिवसैनिक उपस्थित थेे.