अमरावती

जिप सीईओ पंडा से मिले शिवसैनिक

महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

अमरावती/दि.29- युवा सेना के जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते के नेतृत्व में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा से सेना पदाधिकारियों का शिष्ट मंडल मिला. इस शिष्ट मंडल में जिला संयोजक अक्षय पवार, विधानसभा अध्यक्ष शुभम परलीकर, शहर प्रमुख गोलू यादव, गोपाल जाधव, तहसील प्रमुख पवन ठाकरे, शहर सचिव प्रथमेश बोबडे, यश काटोले और अन्य मौजूद थे. सीईओ से दिधाते ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. गांव देहात की समस्याओं पर शिवसैनिकोें ने उनका ध्यान दिलाया.

Back to top button