अमरावतीमहाराष्ट्र

डीसीएम शिंदे बाबत आपत्तिजनक वक्तव्य करने पर शिवसैनिक आक्रामक

पंचवटी चौक तक संतोष बद्रे व गोपाल अरबट पाटिल के नेतृत्व में तीव्र प्रदर्शन

* शिवसेना उबाठा विधायक नितिन देशमुख का प्रतिकात्मक पुतला जलाया
अमरावती /दि.17– मंगलवार को शिवसेना उबाठा के निर्धार सम्मेलन में शामिल हुए विधायक नितिन देशमुख ने एकनाथ शिंदे पर पलटवार करने के साथ ही उन्होंने नितेश राणे के संदर्भ में भी असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके चलते बुधवार शाम 5 बजे शिवसेना शिंदे गुट के पदाधिकारियों ने पंचवटी चौक पर विधायक नितिन देशमुख का प्रतिकात्मक पुतला दहन कर अपना निषेध व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट व महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में अकोला के उबाठा शिवसेना विधायक नितिन देशमुख का सर्वप्रथम निषेध फलक लहराकर विरोध प्रदर्शन किया गया. नितिन देशमुख ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संदर्भ में अपशब्दों का प्रयोग किया. उनकी आलोचना की. साथ ही खुद की पीठ थपथपाने का प्रयास किया. यह निंदनीय है, ऐसा कहते हुए शिवसैनिक आक्रामक हुए. उन्होंने पंचवटी चौक पर उनका प्रतीकात्मक पुतला लाकर उसे जलाने का प्रयास किया. इस अवसर पर महिला जिला प्रमुख अरुणा इंगोले, रेखा खारोडे, जयश्री कातखेडे, युवती सेना जिला प्रमुख कोमल बद्रे, शहर प्रमुख वृंदा मुक्तेवार, वंदना दार्वेकर, सारिका जयसवाल, सुनील केन, शहर प्रमुख अजय महल्ले, युवासेना शहर प्रमुख सुरेश चव्हाण, राहुल भुबर, राजेश पाठक, शैलेश सूर्यवंशी, चेतन कट्यारमल, श्रेयश इंगले और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button