सूरज मिश्रा पर शिवसैनिकों का हमला

फिर युवा स्वाभिमान व शिवसेना में ठनी

अमरावती/ दि.10 – पिछले तीन माह से युवा स्वाभिमान और शिवसेना के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर चला. एक दूसरे पर तीखे वार किये जा रहे है. इसके चलते दोनों ही पार्टी के लोगों को पुलिस थाने की हवा खाना पड रहा है. ऐसे में फिर एक बार शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता सूरज मिश्रा पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिससे फिर राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है.
पिछले कुछ दिनों पूर्व राणा दम्पति को मुंबई में न्यायालयीन कस्टीत बाद जमानत दे दी गई थी. इस खुशी में युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने राजापेठ स्थित शिवसेना के कार्यालय में तोडफोड करते हुए जमकर आतिशबाजी की थी. इस समय युवा स्वाभिमान के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. उस समय पराग गुडधे ने देख लेने की धमकी दी थी. इसके बाद कल गुरुवार की शाम 5 बजे सूरज मिश्रा उनके दोस्तों के साथ राजापेठ चौक पर खडे थे. उस समय कार में सवार पराग गुडधे, वैभव मोहोकार व अन्य कार्यकर्ता कार से नीचे उतरे और सूरज मिश्रा को घेरते हुए पराग गुडधे ने 4 से 5 चाटे रसीद किये. इसके बाद कार से तलवार निकालकर धमकाते हुए कहा कि, बाप-बेटे इस चौक पर आज के बाद दिखना नहीं. तेरे बाद अब रवि राणा और अनुप अग्रवाल की बारी है. यह कहकर सभी वहां से निकल गए. इसके बाद सूरज मिश्रा ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने मामला जांच में रखा है.

Back to top button