अमरावती

शिवसैनिकों ने इफ्को टोकियो कंपनी के अधिकारी को पीटा

कार्यालय में की तोडफोड

* पिछले एक वर्षभर से फसल बीमा न मिलने से नाराज
अमरावती/ दि.9 – बारिश न होने के कारण दर्यापुर तहसील में मुंग, उडद की फसल बर्बाद हुई. परंतु बीमा भरपाई की रकम पिछले एक वर्षभर से अदा नहीं की गई. इसका जवाब पूछने के लिए दर्यापुर तहसील के शिवसेना के पदाधिकारी यहां के राणा कॉम्प्लेक्स स्थित इफ्को टोकियो कंपनी के कार्यालय जा पहुंचे और इस बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि से बात करते हुए नाराज हुए शिवसेना के तहसील प्रमुख गोपाल अरबट ने उस अधिकारी के कान के नीचे एक चाटा रसीद कर दिया. इतना ही नहीं तो कार्यालय में तोडफोड कर डाली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
पिछले वर्ष खरीफ सिजन में मुंग व उडद का सबसे ज्यादा नुकसान दर्यापुर तहसील में हुआ. इस विपदा के लिए जो किसानों ने फसल बीमा निकाला है, उन्हें इस बार खरीफ सिजन के समय नुकसान भरपाई नहीं मिली. अन्य क्षेत्रों में भरपाई दी जा रही है. फिर भी दर्यापुर तहसील के किसानों को इससे वंचित रखा जा रहा है. जिससे किसान आर्थिक परेशानियों से जुझ रहे है. नुकसान भरपाई कब दी जाएगी, इसकी तारीख बताए, ऐसा गोपाल अरबट ने उनसे पूछा. इसपर बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि नितीन सावले ने शासन का अनुदान अब तक जमा नहीं होने के कारण देर लगने की बात कही. यह बताते हुए गुस्से में आये गोपाल अरबट ने नितीन सावले के कान के नीचे एक चाटा रसीद कर दिया. एसएओ अनिल खर्चान वलगांव में एक किसान के कार्यक्रम में विभागीय कृषि सहसंचालक के साथ गए थे. उन्होंने तत्काल वापस आकर स्थिति का जायजा लेते हुए उपस्थितों को समझाया. इस समय बबनराव विल्हेकर, राजेश मानकर, सौरभ वायझडे, सागर गेेठे, राहुल भुंबर, सागर शेलके, विजय तलोकर, विनय गावंडे, जानराव नागे, महेंद्र भाडे, अमोल अरबट, रोशन कटियारमल आदि पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे. इस बीच शिवसैनिकों ने कार्यालय के बैनर फाडकर कुर्सी और फर्निचर की तोडफोड की. फिलहाल इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. आठ दिन में भरपाई करने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर यह मामला शांत हुआ.

 

Related Articles

Back to top button