सरकारी चना खरीदी बंद होने से शिवसैनिकों ने जताई नाराजगी
शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ लगाए नारे

* तहसीलदार का किया घेराव
नांदगांव खंडेश्वर/दि. २१-नाफेड द्वारा सरकारी चना खरीदी तत्काल शुरु करने की मांग करते हुए गुरुवार को उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना गुट ने तहसील कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. शिंदे व फडणवीस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. तहसील के चना उत्पादक किसानों के चने की नाफेड द्वारा खरीदी की जा रही थी. लेकिन अचानक नाफेड ने चना खरीदना बंद कर दिया.उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के प्रकाश मारोटकर, बालासाहब राणे, प्रमोद कोले के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी का घेराव किया. नाफेड द्वारा सरकारी चना खरीदी शुरु की गई. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के ३५०० किसानों का पंजीयन किया गया, इनमें से अब तक ६०० किसानों का चना खरीदा गया है. अभी भी २५०० से अधिक किसानों का हजारों क्विंटल चना घर में पड़ा है. सरकारी चना खरीदी दाम व बाजार मूल्य में प्रति क्विंटल के पीछे १ हजार रुपए का अंतर दिखाई दे रहा है. पहले ही बेमौसम बारिश और प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. अब सरकार किसानों के साथ खेल खेलने का आरोप शिवसैनिकों ने लगाया. नाफेड द्वारा बंद की गई चना खरीदी को तत्काल सात दिनों के भीतर शुुरु किया जाए, प्रति क्विंटल पर सरकार समर्थन मूल्य व बाजार मूल्य में जो १ हजार रुपए का अंतर नजर आ रहा है, उसे अनुदान स्वरूप किसानों के खाते में जमा किया जाए. अन्यथा शिवसैनिकों द्वारा रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में दी गई. तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और किसानों ने शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. इस समय प्रकाश मारोटकर, बालासाहब राणे, प्रमोद कोहले, डॉ.प्रमोद कठाले, विष्णूपंत तिरमारे, पूर्व सरपंच विलास पाटील सावदे, प्रमोद पाटील ठाकरे,मनदेव चव्हाण, दिलीप देवतले, मध्ाुकर कोठाले, श्रीकृष्ण सोलंके, प्रवीण चौधरी, नीलेश इखार, सुनील गुरमुले, भूषण दुधे, रवि ठाकुर, गुणवंत चांदुरकर, लीलाधर चौधरी, चेतन डकरे, शुभम सावरकर, आकाश मंगले, चेतन धवणे, अनिल बुदले, राहुल बारसे, पिंटू तुपट, मनोज ढोके, भावेश भांबुरकर, आशीष हटवार, पवन पुसदकर, अक्षय काकडे, अक्षय राणे, रमाकांत मुरादे, विजय अजबले, अक्षय हिवराले, नीलेश मारोटकर, भुमेश्वर गोरे आदिमौजूद थे.
विधायक देशमुख की गिरफ्तारी का निषेध
तहसील कार्यालय के सामने उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के शिवसैनिकों ने पानी लिए शुरु विधायक नितीन देशमुख की संघर्ष यात्रा को रोकते हुए पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया. राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस का शिवसैनिकों ने निषेध किया.