अमरावती

मंडी चुनाव को लेकर शिवसैनिकों की सभा

विश्राम गृह में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लिया निर्णय

अमरावती/ दि.4 – हाल ही में जिला शिवसेना की शासकीय विश्राम गृह में सभा ली गई. जिला प्रमुख अरुण पडोले, संपर्क प्रमुख निशांत हरणे, युवा सेना प्रमुख प्रवीण विधाते, केने, पुरुषोत्तम बनसोडे, तहसील प्रमुख मंगेश कालमेघ ने मार्गदर्शन किया.
अमरावती के विश्राम गृह में हुई सभा में जिलाप्रमुख अरुण पडोले ने आह्वान किया कि, शिवसेना की ओर से कृषि उत्पन्न बाजार समिति का चुनाव लडना और जिले के सभी किसानों को पीक बीमा का लाभ मिलना ही चाहिए आदि विषयों पर चर्चा की गई. शिवसेना के सभी पदाधिकारियों ने जिलाप्रमुख के निर्णय का स्वागत किया. इस सभा में शिवसेना के जिलाप्रमुख अरुण पडोले, उपजिला प्रमुख सुनील केने, युवा सेना के जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, संपर्क प्रमुख निशांत हरणे, पुरुषोत्तम बनसोड, तहसील प्रमुख मंगेश कालमेघ, धर्मेंद्र मेहरे, सुधीर खंडार, अनिल वानखडे, अमोल भुयार, संजय टेकाले, किशोर राजनकर, विवेक सारंगी सांगलीकर, महिला आघाडी की उपजिला प्रमुख माहिती देशमुख, सीमा ढोले, वृंदाताई मुक्तेवार, अर्चना पाठक, नंदा राउत, स्वाती चौके, जसप्रीत कौर, चेतन वानखडे, पवन ठाकरे, गौतम खंडारे गजानन कात्रे, वंदना कोहले, अतुल ईमले, सुनील तायडे, दिगंबर सोलंके की प्रमुख उपस्थिति थी. सभा का संचालन उपजिला प्रमुख सुनील केने ने किया व प्रास्ताविक युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण ने किया. आभार महिला आघाडी शहर प्रमुख वृंदाताई मुक्तेवार ने माना.

Related Articles

Back to top button