शिवसैनिकों ने की अंबादेवी की महाआरती

शिवसेना संपर्क नेता अडसूल का जन्मदिन

* अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना
अमरावती / दि. 22– जिला शिवसेना संपर्क नेता कैप्टन अभिजीत दादा अडसूल के जन्मदिन उपलक्ष्य आज सुबह 10 बजे अंबादेवी और एकवीरा देवी की महाआरती कर शिवसेना पदाधिकारियों ने संतोष बद्रे के नेतृत्व में कैप्टन अडसूल के दीर्घायु होने की प्रार्थना देवी चरणों में की. बडी संख्या में शिवसेना महिला पदाधिकारी भी उपस्थित थी. आरती पश्चात पास हाी स्थित गौरक्षण संस्था में जाकर गायों को चारा और गुड अर्पण किया गया. अभिजीत दादा आगे बढो का जयघोष भी सेना पदाधिकारियों ने किया.
गौमाता को हरा सब्जीपाला भी खिलाया गया. इस समय महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, युवा सेना जिला प्रमुख राम पाटील शिवसेना शहरप्रमुख अजय माहले, शिवसेना के उपजिला प्रमुख श्री सुनील केने, उपशहर प्रमुख नीतेश शर्मा , शहर संघटक पंकज मुले, युवा सेना महानगरप्रमुख रोहित धोटे, ऋषीराज काकडे, राजेश पाठक , जिला प्रमुख वरिष्ठ पूर्व नगरसेवक मधुकरराव शिंदे, सैनिक सेल के े जिला प्रमुख तोलाराम चांदेकर, शिवसेना महिला आघाडी की विदर्भ प्रमुख सौ वर्षाताई भोयर, महिला आघाडी की जिला प्रमुख रेखा खारोडे, श्वेता बारड महिला शहर प्रमुख रुंदा मुकतेवार, वैद्यकीय सेल की जिला प्रमुख सोनाली देशमुख, युवती सेना जिला प्रमुख कोमल बद्रे, बडनेरा शहर प्रमुख मुकेश उसरे, उपशहर प्रमुख शुभम साबले शिवसेना विभाग प्रमुख पिंटू अनासाने, सुमित जिरापुरे, पप्पू कांबे , अखिल ठाकरे, सुरज बरडे, गणेश भुजाडे, गजानन कात्रे, गजानन सगले, संजय देशमुख और अनेक पदाधिकारियों ने कैप्टन अडसूल पर अंबा माता का आशीर्वाद बनाए रखने हेतु प्रार्थना की. इसी प्रकार युवा नेता अडसूल को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी गई. अकेाला व अमरावती की संपर्क नेता बनने उपलक्ष्य वर्षा भोयर का मंदिर में ही शाल श्रीफल और गुलदस्ता देकर सत्कार किया गया.

Back to top button