अमरावती

शिवसैनिको ंने लिया मनपा आयुक्त को आड़े हाथ

शिंदे गुट पदाधिकारियों ने पूर्व निवेदन का कराया स्मरण

अमरावती/ दि. 29 –आज 29 अगस्त मंगलवार को शिवसेना शिंदे गुट महानगर अमरावती की ओर से महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में शहर की विविध समस्याओं को लेकर मनपा आयुक्त के कक्ष पहुंचकर मनपा आयुक्त देवीदास पवार को आड़े हाथों लेकर पूर्व में दिए निवेदन पर क्या हल निकला ऐसा सवाल दागा.
शिवसेना शिंदे गुट महानगर की ओर से 15 दिनों पहले ही निवेदन देकर चर्चा कर शहर में उखड़ी हुई सड़को, नालियों की व प्रभागों की साफ-सफाई, बड़े नालों की सफाई, मच्छर को भगाने के लिए फवारनी, कचरा कंटेनर आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया था. फिर भी आज तक इन समस्याओं पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं दिखाई पड़ने से शिवसेना महानगरप्रमुख संतोष बद्रे व शिवसेना शहर प्रमुख आशिष ठाकरे ने शहर की समस्याओं को जल्द पुरा न करने पर आक्रोषित होकर मनपा आयुक्त से कहा कि एसी में बैठ कर शहर की व्यवस्था नहीं सुधारी जा सकती है. इसके लिए आपकों समय समय पर शहर व प्रभागों में घुमना पड़ेगा. सफाई के मामले में ठेकेदार गब्बर की भुमिका निभा रहे है. जिसके कारण सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है. शहर के रास्ते नालियां की अवस्था ग्रामपंचायत से भी ज्यादा खराब हो चुकी है. जनता को टैक्स भरने के बावजूद भी मनपा व्दारा सही तरीके से मुलभुत सुविधा नहीं दी जा रही है. सफाई के दौरान ठेकेदार कम कर्मचारियों को रख कर बाकि कर्मचारियों के नाम पर पैसे कमा रहे है. मनपा की गाड़िया भंगार में पड़ी हुई है. इतनी समस्या होने के बावजूद भी आयुक्त सिर्फ बैठकों में ही व्यस्त है. समस्या बताने के लिए अगर फोन पर संपर्क करें तो वे फोन नहीं उठाते है. इस समय शहर प्रमुख आशिष ठाकरे ने कहा कि जनता से वसुला गया पैसा जाता कहां है. जनता के पैसों से ही जनता को मुलभुत सुविधा दी जाती है. मगर मनपा ऐसा करने की बजाए सो रही है. प्रशासक राज मे जनता का हाल बेहतर होने के बजाए बेहाल होते जा रहा है. अगर जल्द समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो शिवसैनिक अपने तरीके से प्रशासन को सबक सिखाएगे. जिसका जवाबदार स्वयं प्रशासन रहेगा. ऐसी चेतावनी भी इस समय शिवसैनिकों ने दी. इस समय शिवसेना महानगरप्रमुख संतोष बद्रे, शिवसेना शहर प्रमुख आशिष ठाकरे,शिवसेना जिला संगठिका अरुणा इंगोले, शिवसेना उपजिलाप्रमुख सुनील केने, शिवसेना शहर संगठिका वृदा मुक्तेवार, शिवसेना कामगार सेना सहसचिव वेदांत तालन, शैलेश सूर्यवंशी, मनोज पांडे, मुकेश ऊसरे, राजू देवडा, सुरज बरडे, शुभम साबलेे गजानन काले, राजेंद्र लेंडे इत्यादी शिवसैनिक मौजुद थे.

Back to top button