अमरावती

गोल्डन फायबर के व्यवस्थापक को शिवसैनिको ने जडा तमाचा

महिलाओं से अश्लील भाषा में बर्ताव का आरोप

– नांदगाव पेठ पुलिस ने संभाला मोर्चा

अमरावती /दि. 12– महिला कर्मियों के साथ अश्लील भाषा का इस्तेमाल करनेवाले गोल्डन फायबर के व्यवस्थापक को शिवसेना पदाधिकारियों ने सोमवार को शिवसेना स्टाइल में सबक सिखाते हुए चाटा जड दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए नांदगांव पेठ पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची व बडी अनहोनी को टालने में सफल रही।

जानकारी के मुताबिक शिवसेना शिंदे गुट की ओर से दोपहर के दौरान गोल्डन फायर में कामगार संगठन की स्थापना कर फलक अनावरण कार्यक्रम लिया। ऐसे में व्यवस्थापक रावत कामगारों को संगठन में शामिल ना होने की हिदायत दी। जिसके चलते फलक अनावरण कार्यक्रम के बाद शिवसेना पदाधिकारी अरुण पडोळे, संतोष बद्रे, वेदांत तालन, महेंद्र गाढे, प्रफुल तायडे ने व्यवस्थापक रावत के मुलाकात इच्छा व्यक्त की, परंतु रावत ने मुलाकात करने से साफ इन्कार किया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने व्यवस्थापक रावत के खिलाफ अश्लील भाषा का आरोप लगाया, जिससे गुस्साएं शिवसेना के पदाधिकारी सीधे रावत के कैबिन में घुस गए। इस दौरान रावत पदाधिकारियों को कैबिन से निकालने का प्रयत्न किया, जिससे गुस्साएं पदाधिकारियों ने रावत के साथ मारपीट की। इस घटना के कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया। नांदगाव पेठ पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संभाला। नांदगाव पेठ पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दायर करने की प्रक्रिया शुरु थी।

Back to top button