मनपा चुनाव के लिए शिवसेना ने भी कसी कमर
संभावित प्रत्याशियों के नामों पर किया जा रहा विचार-विमर्श
* संभावितों की सूची में सेना के मौजूदा 7 पार्षदों का भी समावेश
* 22 प्रभागोें में 101 प्रत्याशी चुनाव लडने के इच्छुक
अमरावती/दि.5– जैसे-जैसे अमरावती महानगरपालिका का आगामी चुनाव नजदिक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपनी चुनावी तैयारियों को तेज किया जा रहा है. जिसके तहत इस समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने संभावित प्रत्याशियोें की सूची पर माथापच्ची की जा रही है. वहीं सभी राजनीतिक दलों के पास चुनाव लडने के इच्छुकों की अच्छी-खासी भीडभाड देखी जा रही है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों द्वारा इच्छुकों के नामों का समावेश करते हुए अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है. इसी श्रृंखला में शिवसेना द्वारा शहर के कुल 33 में से 22 प्रभागों से पार्टी की टिकट पर चुनाव लडने के इच्छुकों की एक सूची तैयार की गई है. जिसमें मनपा के मौजूदा सदन का हिस्सा रहनेवाले शिवसेना के वर्तमान 7 नगरसेवकों के नामों का भी समावेश है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने बताया कि, फिलहाल शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं की ओर से किसी दल के साथ गठबंधन करने के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं आया है. ऐसे में पार्टी द्वारा अपने अकेले के दम पर चुनाव लडने को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. जिसके चलते सभी प्रभागों में प्रत्याशी खडे करने पर ध्यान दिया जा रहा है और चुनाव जीत सकनेवाले प्रत्याशियों के नामों को टटोला जा रहा है. जिसके तहत यह लगभग तय है कि, पार्टी के मौजूदा 7 नगरसेवकों को पार्टी द्वारा दुबारा मौका दिया जा सकता है. क्योंकि सातों नगरसेवकों का कार्यकाल काफी हद तक संतोषजनक रहा. साथ ही इस समय चूंकि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्ववाली महाविकास आघाडी की सत्ता है. ऐसे में पूरे आसान है कि, इस बार मनपा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहेगा. जिसके चलते अन्य दलों की तुलना में शिवसेना के पास टिकट पाने के इच्छुकों की संख्या कुछ अधिक है.
* अन्य दलों के लोग भी साथ आने के इच्छुक
शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने यह दावा भी किया है कि, इस समय शिवसेना बेहद मजबूत स्थिति में है. जिसके चलते अन्य दलों के कई मौजूदा पार्षद व पदाधिकारी भी इस समय शिवसेना में आने के इच्छुक है. जिनका पार्टी द्वारा स्वागत किया जायेगा और जल्द ही उन नामों का खुलासा भी होगा.
* शिवसेना के संभावित उम्मीदवारों की प्रभागनिहाय सूची
प्रभाग संभावित उम्मीदवार
प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव-रहाटगांव प्रदीप बाजड, अजय (लाला) उमानारायण तिवारी, अंकित राजेश भस्मे, प्रशांत गजभिये, शरद वानखडे (एससी आरक्षित), विजय बेनूडकर, विकीन गुहे, रोशन प्रजापत, श्रीमती केजीवाल, सुवर्णा रविंद्र वाकोडे.
प्रभाग क्रमांक 2 तपोवन स्वाती अमोल निस्ताने, मोहन क्षीरसागर, राजेश देशमुख, अंकुश डहाके, प्रतिक डुकरे,
प्रभाग क्रमांक 3 श्री संत गाडगेबाबा विजय ठाकरे, वैशाली राणे, शरयू ठाकरे राणे, संजय कडू, बाल्या पीठे, संजय उमेकर, हर्षल कडू
प्रभाग क्रमांक 4 नविन कॉटन मार्केट दिगंबर मानकर, राजश्री जठाले, बंडू कथिलकर, अतुल सावरकर, आशिष ठाकरे, बालासाहब इंगोले, राजू लोणारे, संतोष माहुरे, अशोक इसल, जगन्नाथ चर्हाटे, रोशनी दुबे, चंद्रकांत भूयार.
प्रभाग क्रमांक 5 नवोदय विद्यालय वैशाली विधाते, शुभम जवंजाल, जयश्री कुबडे, सौ. पिंजरकर.
प्रभाग क्रमांक 6 नवसारी सुरेश चौधरी, सुमीत पारडे.
प्रभाग क्रमांक 8 विलास नगर पंजाबराव तायडे, नंदू काले, अमर देशकर, रोशनी दुबे.
प्रभाग क्रमांक 11 बिच्छु टेकडी वसीम अहमद, कमलेश डोंगरे.
प्रभाग क्रमांक 13 फ्रेजरपुरा जयश्री कुर्हेकर, विजय मंडले, चेतन वानखडे.
प्रभाग क्रमांक 16 अंबापेठ दिनेश बूब, रामा सोलंके, लक्ष्मी शर्मा
प्रभाग क्रमांक 21 गडगडेश्वर श्याम धाने पाटील, राहुल माटोडे, नितीन भोरे, पवन दलवी.
प्रभाग क्रमांक 22 सराफा प्रवीण हरमकर, शेख मुस्तफा
प्रभाग क्रमांक 23 बुधवारा योगेश विजयकर (एससी), दिगंबर वाघमारे (एससी), सचिन वाटकर (एससी)
प्रभाग क्रमांक 24 एचवीपीएम सचिन ठाकरे, सुनील राउत, रेखा खारोडे, विकास शेलके, सुषमा काकडे, बाल्या शेलके, उदय पर्वतकर
प्रभाग क्रमांक 25 राजापेठ प्रशांत वानखडे, विजय खत्री,
प्रभाग क्रमांक 26 किरण नगर भारत चौधरी, जयश्री कुर्हेकर, आदित्य ठाकरे
प्रभाग क्रमांक 27 बेनोडा निलीमा चावके, बाला सावरकर, शिवकुमार मोहनानी, श्री देवकर
प्रभाग क्रमांक 28 जेवड राजेंद्र तायडे, प्रतिक कलसकर, देवराज कदम, ममता कलसकर, मदन मानकर, प्रिया कदम
प्रभाग क्रमांक 29 साईनगर वसंत गौरखेडे, बालासाहब विघे, मंजुषा जाधव, मयूर गव्हाणे, प्रशांत जाधव
प्रभाग क्रमांक 30 पश्चिम बडनेरा आशिष दारोकर, विक्रम लाड
प्रभाग क्रमांक 31 सूतगिरणी संजय शेट्ये, संजय गव्हाले, इंद्रजीत नागदीवे, विनोद खडसे, अमोल लाड, वंदना विहार, चेतन कांडलकर
प्रभाग क्रमांक 32 पूर्व बडनेरा नंदा भास्कर मराठे, ललीत झंझाड, बंडू धामणे, चैतन्य काले