अमरावतीमुख्य समाचार

अस्पतालो की दुरव्यवस्था पर भडकी शिवसेना

सीएस से कहा अगर दवाई नहीं तो हम लाकर देते..

*महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में इर्विन पहुंचा प्रतिनिधि मंडल
अमरावती -दि.10- राज्य के तीन जिलों में पिछले दिनों दवाईयों की कमी से मरीजों की मौत होने के चलते राज्य के पूर्व सीएम उध्दव ठाकरे शिवसेना के कार्यकर्ताओं को जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाईयों की कमी, मुलभुत सुविधाएं, मशीनों की कमी की जांच करने के निर्देश दिए. जिसके चलते आज शिवसेना(उबाठा) के पदाधिकारी महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में जिला सरकारी अस्पताल(इर्विन ) में पहुंचे जहां जिला शल्य चिकित्सक अनिल सौंदर्ये से मिल कर अस्पताल की व्यवस्था की जांच की तथा अस्पतालों में दवाईयों की कमी होने पर शिवसेना उन दवाईयों का इंतजाम कर सकती है ऐसी बात भी कही.
मंगलवार की दोपहर जिला सरकारी अस्पताल में पहुंचे शिवसैनिकों ने अस्पातल में मरीजों को हो रही असुविधा की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक को दी. वही अस्पताल के भीतर दवाईयों की कमी, सीटी स्कैन, एक्सरे मशीन को अपडेट करने, एम.आर.आई. मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान शिवसैनिकों ने अस्पताल के आरएमओ से मरीजों व उनके परिजनों के साथ डॉक्टरों व्दारा दुरव्यवाहर, झगडे न करने की भी हिदायत देकर मरिजों की परेशानी समझकर उनका हल ढुढने की बात कहते हुए कहा कि अगर किसी डॉक्टर ने मरिजों के साथ लडाई झगडा करने का प्रयास भी किया तो हम शिवसेना स्टाईल में अपना गुस्सा दिखाए. सीएस सौंदार्ले को निवेदन सौंपते हुए कहा कि विधायक दिवाकर रावते की निधी से अस्पताल में भोजन कक्ष बनाया प्र्रशासन ने उसे बंद कर ताला लगा दिया है. इसी तरह निवेदन में कहा गया कि अस्पताल परिसर मे अनाधिकृत होर्डिंग लगे हुए है. जिसके कारण ग्रामीण भागों से आने वाले मरिजों व परिजनों को अस्पताल दिखाई नहीं पडता है. उसे जल्द हटाने की मांग भी निवेदन में की गयी. इस समय पराग गुडधे के साथ पूर्व सांसद अनंत गुढे, सुनिल खराटे, सुधीर सुर्यवंशी, प्रिती बंड, लक्ष्मी शर्मा, नितिन हटवार, डॉ. नरेन्द्र निर्मल, प्रमोद धानोरकर, विजय मंडालकर, विजय ठाकरे, याह्या खान, हाजी समीउल्लाह खान, संजय शेटे, विजय बेनोडकर, प्रवीण अडालपुर, सचिन ठाकरे, नरेन्द्र पडोले, वैभव मोहोकार, अतुल सावरकर, सचिन ठाकरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

पार्टी प्रमुख के आदेश पर सभी जिलों में निवेदन
पार्टी प्रमुख राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने हाल ही में अस्पतालों में हो रही असुविधाओं के चलते सभी जिलों में पदाधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में दवाई की कमी, मशीन उपलब्ध कराने आदि विषय पर जिला चिकित्सक से चर्चा कर सुविधाओं की पुर्तताः करने की मांग करने कहा गया. जिसके बाद आज सीएस को निवेदन सौंप कर सुविधाएं व दवाईयां उपलब्ध कराने की मांग की गयी.
पराग गुडधे, महानगर प्रमुख,

शिवसेना कराएगी दवाईया उपलब्ध
यह सरकार बेकायदेशीर है. इसे आम जनता की कोई परवाह नहीं है. राज्य सरकार की हटधर्मिता के कारण ही आज कई सरकारी अस्पतालों में मरिजों की मौत हो रही है. अगर दवाईयों की कमी है. तो सरकार हमसे कहे. शिवसेना( उबाठा) सरकारी अस्पतालों में दवाईयों को उपलब्ध कराएगी.
अनंत गुढे, पूर्व सांसद

 

Related Articles

Back to top button