अमरावती

शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे का जन्मदिन मनाया

शिवसैनिकों ने किया सपत्नीक सत्कार

* जोरदार आतिशबाजी कर दी शुभकामनाएं
अमरावती/ दि.17 – शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे का शिवसैनिकों व्दारा धूमधाम से ढोल ताशों के साथ जमकर आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया गया. बुधवार को स्थानीय शिवसेना भवन राजापेठ में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उनका शिवसैनिकों व्दारा पुष्पहार से सपत्नीक सत्कार किया गया. स्थानीय शिवसेना कार्यालय व मुख्य कार्यालय परिसर को संपूर्ण भगवामय कर दिया गया था. शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे को शिवसैनिक व पदाधिकारियों व्दारा भेंट वस्तु दी गई.
हजारों शिवसैनिकों ने अपने लाडले शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे को शुभकामनाएं दी. जन्मदिन समारोह को सफल बनाने हेतु सुनील राउत, विजय ठाकरे, संजय शेटे, संजय गव्हाडे, सचिन ठाकरे, प्रमोद धनोकार, मुन्ना शर्मा, वैभव मोहोकार, प्रविण दलवी, आदित्य ठाकरे, विवेक पवार, चेतन काले, शुभम जंवजाल, शिवराज चौधरी, प्रदीप कलसकर, अक्षय चर्‍हाटे, मयूर गव्हाणे, अतुल सावरकर, रोशन प्रजापत, स्वप्नील सरडे, नरेश नागमोते, शिवकुमार मोहनानी, कपील देशमुख, अनुराग वानखडे, स्वराज रोडे, अभिषेक चांगोले, अक्षय पवार, नवीन शर्मा, भूषण भिसे, श्रीराम गुप्ता, बंडू कथिलकर, आशीष विधाते, संजय पिंजलकर, सुरेश चौधरी, बाल्या चव्हाण, बाल्या पीठे, प्रतिक डूकरे ने अथक प्रयास किए.

Back to top button