अमरावतीमुख्य समाचार

शिवसेना शहर प्रमुख अमोल पाटील की निर्मम हत्या, 4 गिरफ्तार, 2 फरार

यवतमाल के बाद तिवसा में रेत तस्करी को लेकर हत्या

* हत्यारों ने पहले बीयर बार के कैमेरे बंद कर दिये

* बाहर निकलते ही आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मौत के घाट उतारा

अमरावती/दि.27- यवतमाल के एसबीआई चौक पर तीन दिन पहले रेत तस्करी के मुद्दे पर कुख्यात करन परोपटे की हत्या की स्याही अभी सुखी ही नहीं थी कि, कल रात अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर तिवसा के आशिर्वाद बीयर बार के सामने तिवसा के शिवसेना शहर प्रमुख अमोल पाटील पर लोहे के रॉड और सतूर से हमला कर उसकी निर्मम हत्या की गई. इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तिवसा के रतनगिर महाराज मंदिर परिसर में रह रहे अवि उर्फ अविनाश एकनाथ पांडे (30), संदीप रामदास ढोबाले (38), प्रवीण रामदास ढोबाले (30), सुरवाडी निवासी अंकुश रमेश घागरे (30) को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो आरोपी दिलीप वाघ और कमलापुर निवासी गुणवंत उमक यह फरार बताये जा रहे है. पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार अमोल पाटील को रेत तस्करी के विवाद के चलते कल शनिवार की देर रात 10.30 बजे के दौरान एक सोची-समझी साजीश के तहत मौत के घाट उतारा गया. अमोल पाटील जिस बीयरबार में शराब पीने बैठा था, उस बीयरबार के सामने के सीसीटीवी कैमेरे हत्यारों ने पहले ही बंद कर रखे थे. बीयर बार में एक जगह अमोल पाटील बैठा था, तो उसी बार में अविनाश पांडे बैठा था और अमोल की गतिविधि पर नजर रख रहा था और शेष हत्यारे बीयर बार के बाहर कुछ ही दूरी पर खडे थे. अमोल पाटील रात 10.30 बजे के दौरान जैसे ही बीयर बार से बाहर निकला उसे हमलावरों ने लोहे के रॉड और सतूर से हमला कर मौत के घाट उतारा. हमले के समय सभी ने अपने चेहरे दुपट्टे से ढांक रखे थे. ऐसा पुलिस जांच में सामने आया है. तिवसा में हत्याकांड की खबर मिलते ही ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने रातोरात हत्यारों की तलाश कर मुख्य आरोपी अवि उर्फ अविनाश एकनाथ पांडे समेत चार को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपी कमलापुर निवासी गुणवंत उमप की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रिता उईके, एपीआई विवेकानंद भारती, बी.डी.कोपनार, पीएसआई राजेश पांडे, पुलिस कर्मचारी ठाकरे, मिनेश खांडेकर, प्रशांत लुंगे, अरविंद गावंडे, विजय गुल्हाणे, राजेंद्र चव्हाण, राहुल राठोड, नरसिंह राठोड, प्रवीण चव्हाण, मंगेश साव, अरविंद लोहकरे ने की.

Back to top button