अमरावती

नियमों का पालन न करने पर शिवसेना ने बंद करवाया सिनेमा ‘शोे’

महिला ने की थी शिवसेना पदाधिकारियों से शिकायत

अमरावती/दि.9 – गोपाल नगर स्थित सिनेमागृह में कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन न करने पर एक महिला व्दारा सिनेमागृह संचालक से शिकायत की गई थी. किंतु सिनेमागृह संचालक व्दारा दखल न लिए जाने पर उक्त महिला ने शिवसेना पदाधिकारियों से शिकायत की जिसमें शिवसेना पदाधिकारियों ने सिनेमागृह पहुंचकर शो बंद करवा दिया.
सोमवार को गोपालनगर के सिनेमागृह में सूर्यवंशी फिल्म चल रही थी. शासन व्दारा राज्य सहित जिले के सभी सिनेमागृहों को कोरोना नियमों का पालन कर सिनेमागृह शुरु करने की अनुमति दे दी गई थी. किंतु सिनेमागृह में 50 फीसदी क्षमता को ही अनुमति दी गई थी. सिनेमागृह में एक महिला ने कोरोना नियमों का उल्लंघन होता हुआ देखा और उसकी शिकायत सिनेमागृह व्यवस्थापक से की.
व्यवस्थापक व्दारा दखल न दिए जाने पर उक्त महिला ने शिवसेना जिला समन्वयक राहुल माटोडे व संजय शेट्ये से शिकायत की. जिसमें सभी शिवसेना पदाधिकारी सिनेमागृह पहुंचे और व्यवस्थापक से चर्चा कर शो बंद करवाया साथ ही मंगलवार से सिनेमागृह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो एक भी शो चलने नहीं दिया जाएगा ऐसा इशारा शिवसेना व्दारा दिया गया.

Related Articles

Back to top button