अमरावतीमुख्य समाचार

राज्यपाल की धोती जलाने में शिवसेना-कांगे्रस साथ-साथ

राजकमल पर तीव्र प्रदर्शन

* डॉ. देशमुख, इंगोले, शेखावत, तवक्कल का नेतृत्व
* महिलाएं भी आई आंदोलन में
* शिवाजी महाराज की अवमानना का मामला
* सुधांशु त्रिवेदी का भी धिक्कार
अमरावती/दि.21- छत्रपति शिवाजी महाराज की राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी व्दारा कथित अवमानना करने के विरोध में अमरावती में कांग्रेस और शिवसेना ने अभूतपूर्व ढंग से साथ-साथ जबदस्त विरोध प्रदर्शन किया. राज्यपाल कोश्यारी की धोती में प्रतीकात्मक रुप से आग लगाई गई तो, त्रिवेदी के फोटो पर जूते, चप्पल बरसाए गए. कांगे्रस का नेतृत्व डॉ. सुनील देशमुख, बबलू शेखावत, विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, आसीफ तवक्कल, नीलेश गुहे, पंकज मोरे, प्राचार्य अंजली ठाकरे आदि ने किया. शिवसेना के आंदोलन का नेतृत्व प्रवीण हरमकर, श्याम देशमुख, आशीष धर्माले, आशीष दारोकार, राहुल माटोडे, ललित जंझाड, मिथुन सोलंके, कार्तिक गजभिए, नीलेश जामठे, दिलीप ठाकरे, शैलेशसिंग चव्हाण आदि ने किया. शिवसैनिकों ने राज्यपाल कोश्यारी और भाजपा नेता त्रिवेदी के फोटो पर थूंके तथा चप्पल से मार लगाई.
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को बीते दौर का नायक बताया था, तो त्रिवेदी ने कहा था कि, शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को पत्र लिखकर माफी मांगी थी. इन दोनो के खिलाफ पूरे राज्य में शिवसेना और कांग्रेस ने तीव्र आंदोलन छेड दिया हैं. जगह-जगह तीव्र प्रदर्शन हो रहे हैं. राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग कांग्रेस व शिवसेना ने बुलंद की.
* आंदोलन में सहभागी
आंदोलन में कांग्रेस पदाधिकारी सर्वश्री अशोक डोंगरे,पूर्व महापौर वंदना कांगाले,बालासाहेब भुयार,विनोद मोदी, डॉ.दिनेश गवली,मुन्ना राठोड,कोमल बोथरा,राजीव भेले,राजा बांगडे,अनिकेत ढेंगळे,समीर जवंजाल,शोभा रवींद्र शिंदे,जयश्री वानखडे,वंदना थोरात,मैथिली पाटील,योगिता गिरासे,शिल्पा राऊत,भालचंद्र घोंगडे,गजानन जाधव,भैय्यासाहेब नीचल,सुनील पडोले,अभिनंदन पेंढारी,विजय वानखडे,गोपाल धर्माले,सुनील जावरे,अब्दुल वसीम करोडपती,सलीम बेग,धीरज हीवसे,संध्या देशमुख,मनाली तायडे, मंदा कदम,प्रतिभा रोडे,प्रतिभा रोडे,वंदना ढांमके,डॉ.मतीन अहमद,नसीम खान,गजानन राजगुरे,विक्की वानखडे,रमेश काथोडे,रमेश पवार,विनोद सूरोशे,प्रदीप अर्बट,सुधीर देशमुख,अभय ढोबळे,नितीन काळे,अभिजित मेश्राम,शंकरराव गव्हाळे,विजय खंडारे,आशिष चव्हळे,लखन यादव,अब्दुल नईम,अनिल देशमुख,अरुण बनारसे,मोहम्मद शरिक,विजय आठवले,शरद ठोसरे,अमर भेर्डे,सोमेश्वर आप्पा मुंजाले,अमर देशकर,अतुल कालबेंडे,केदार भेंडे सहित अनेक जोशखरोश से शामिल हुए.

शिवसेना थूंकी कोश्यारी और त्रिवेदी पर
शिवसेना ने भी राजकमल चौक पर राज्यपाल कोश्यारी और भाजपा नेता त्रिवेदी के पोस्टरों पर थूंककर एवं जूते, चप्पल मारकर आंदोलन किया. बडी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी उसमें सहभागी रही. दोनो नेताओं के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. वहीं जय भवानी और जय शिवाजी के नारे बुलंद किए गए.

Related Articles

Back to top button