* सिटी बस में महिलाओं को दें छूट
अमरावती/दि.17- शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह 11 बजे मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर को निवेदन देकर शहर की विविध समस्याओं और मांगों के बारे में चर्चा की गई. इस समय जिला प्रमुख अरुण पडोले, महिला आघाड़ी प्रमुख अरुणा इंगोले, युवा सेना प्रमुख प्रवीण विधाते, उपजिला प्रमुख सुनील केने, कर्मचारी संगठन के वेदांत तालन, उपशहर प्रमुख मनोज पांडे, शहर प्रमुख आशीष ठाकरे और बडनेरा तथा अमरावती के अनेक पदाधिकारी- कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* रखी ग्यारह मांगें
शिवसेना महानगर ने ग्यारह मांगें आयुक्त को पढ़कर बताई. जिसमें शहर के अतिक्रमण हटाने,साफसफाई, बगीचों की साज सज्जा बढ़ाना, व्यायाम की सामग्री, रहाटगांव चौक का अतिक्रमण, पंचवटी और नवाथे चौक का अतिक्रमण, राजकमल चौक पर बेतरतीब वाहन और अतिक्रमण, होर्डिंग के अतिक्रमण, शिक्षकों की समस्याओं का समावेश रहा. ऐसे ही शहर बस सेवा में एसटी की तरह महिलाओं को 50 प्रतिशत रियायत देेने की मांग की गई. संतोष बद्रे ने बताया कि सबसे पहले आयुक्त को प्रमोशन की बधाई दी गई. उसके बाद विविध विषयों पर चर्चा हुई. निवेदन दिया गया. निवेदन के विषयों पर भी आयुक्त आष्टीकर से सकारात्मक चर्चा होने का दावा उन्होंने किया.