अमरावती

पूर्व विधायक धाने पाटील को सौंपी शिवसेना जिला समन्वयक पद की जिम्मेदारी

अमरावती/ दि.30 – राज्य स्तर पर शिवसेना में बडे पैमाने पर हुए बदलाव के कारण शिवसेना को सूचारु करने के लिए निष्ठावान शिवसैनिकों पर जिम्मेदारी सौंपने का काम पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने शुरु किया है. जिसमें पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील को जिला समन्वयक पद पर चुनकर अचलपुर, तिवसा, मेलघाट, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ संवाद साधने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वर्ष 1986 से शिवसेना में शामिल ज्ञानेश्वर धाने पाटील ने 1995 से 1999 और 1999 से 2004 इन दो कालखंड में शिवसेना विधायक के रुप में बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 10 वर्षों में शिवसेना को मजबूत बनाया था. शिवसेना ने उन पर फिर से एक बार जिम्मेदारी निश्चित की है. पार्टी में नया जोश ओर पार्टी मजबूती के लिए 24 घंटे काम करेंगे ऐसा विश्वास उन्होंने मीडिया के समक्ष व्यक्त किया. विदर्भ में शिवसेना के गड के रुप में शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे अमरावती की उल्लेख अभिमान से करते थे. परंतु यह गड हिल गया है, मगर अब फिर से शिवसेना काम से जोरों के साथ भिडी है. तिवसा, अचलपुर, मेलघाट विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है. इसके साथ पूरे जिले के शिवसेना पदाधिकारियों के साथ संपर्क साधने का अधिकार प्राप्त होने से शिवसेना को फिर से एक बार पहले की तरह मजबूत किया जाएगा, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button