नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.30 – आगामी होने वाले नगर पंचायत के चुनाव में नांदगांव खंडेश्वर ग्राम पंचायत पर शिसेना झंडा फहराए, जिसके लिए शिवसैनिकों को आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के साथ काम कर अपनी ताकत बढानी होगी, और शिवसेना को यहां सत्ता में लाना होगा. जिसमें नांदगांव खंडेश्वर शहर को विकास के लिए निधि की कमी नहीं पडने देंगें. ऐसा प्रतिदान राज्य के वन मंत्री संजय राठोड ने व्यक्त किया. वें शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित युवा सेना सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.
युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर द्बारा युवा सेना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसके उपलक्ष्य में शहर से भव्य हिंदुत्व मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष से शहर गूंज उठा. इस अवसर पर ग्राम पंचायत चुनाव में युवा सेना के नव निर्वाचित सदस्यों को बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा भेंट देकर सत्कार किया गया. उसी प्रकार कोरोना संकट काल में उत्कृष्ठ सेवा देने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया.
सम्मेलन में उपस्थित पूर्व सांसद अनंत गुढे ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, शिवसेना का भगवा सतत ऊंचा रखने की जवाबदारी युवा शिवसैनिकों पर है, और युवा शिवसेनिको ने यह जवाबदारी का निर्वहन करना चाहिए ऐसा आहवान किया. इस समय पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्याम देशमुख, प्रवीण हरमकर, बालासाहब भागवत, डॉ. प्रमोद कंठाले, बालासाहब राणे, अरुण लहाबर, शोभा लोखंडे, प्रीती इखार, रेखा नागोलकर, प्रमोद काले उपस्थित थे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर सहित युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए.