* तहसीलदार को सौंपा विविध मांगों का ज्ञापन
अमरावती/ दि.21 – किसानों की विविध मांगों को लेकर आज शिवसेना की तहसील शाखा व्दारा स्थानीय तहसीलदार कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया गया. साथ ही तहसीलदार को किसानों की विविध मांगों व समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा गया.
शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के मार्गदर्शन, जिला प्रमुख श्याम देशमुख की प्रमुख उपस्थिति व तहसील प्रमुख आशिष धर्माले के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन के जरिये तहसीलदार को बताया गया कि, अमरावती जिले में मुसलाधार बारिश व अतिवृष्टि की वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ है. जिसकी ऐवज में सरकार व्दारा किसानों की बेहद अत्यल्प सहायता की गई है. साथ ही सरकारी सहायता राशि से कई किसान अब तक वंचित है. अत: अमरावती तहसील में तत्काल गिला अकाल घोषित किया जाए और पूरी तहसील में सीधे तौर पर फसल बीमा योजना को लागू किया जाए. साथ ही सरकारी सहायता से वंचित अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता दी जाए और कृषि पंप के लिए रोजाना कम से कम 8 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए.
इस समय प्रविण हरमकर, ललित झंझाड, विशाल केचे, छत्रपती पटके, रवी कालबांडे, दिलीप ठाकरे, विनोद अर्मल, राहुल माटोलेे, प्रा. मोरेश्वर इंगले, अनिल चांगोले, कृष्णा गव्हाले, आशिष दारोकार, किरण यावलीकर, नितीन भोरे, शैलेश चव्हाण, मिथुन सोलंके, नवनित ऊमेकर, आशिष डोंगरे, दीपक तिरथकर, दिलीप वरजे, अविनाश वानखडे, मिलिंद धर्माले, संदिप वैद्य, राजेंद्र ठाकरे, सचिन काले, सुधीर जगताप, केशव कुरटकर, दिलीप जगनाले, शुभम वानखडे, निरंजन ठाकरे, आकाश लबडे, किशोर राऊत, प्रकाश अटालकर, निलेश चव्हाण, कार्तिक गजभिये, पद्माकर धोटे, नारायण मंहिगे, संतोष यादव, ऋषिकेश पलसकर, ओमप्रकाश ठाकरे, गोलू ठाकरे, विनोद धर्माले, स्वप्निल डकरे, अमोल तसरे, निरंजन ठाकरे, रावसाहेब ठाकरे, आदित्य ठाकरे, प्रदिप ठाकरे, राजु हिरे, ज्ञानेश्वर नेवारे, दिनेश कुर्हेकर, महेेंद्र गव्हाले आदि सहित बडी संख्या में अमरावती तहसील के किसान, खेतीहर मजदूर तथा शिवसेना, युवासेना, महिला आघाडी के सभी मौजूदा व पूर्व पदाधिकारी एवं शिवसैनिक उपस्थित थे.
महानगर शिवसेना ने निकाला नांगर मोर्चा
इसके साथ ही शिवसेना की महानगर शाखा व्दारा किसानों की समस्याओं तथा अमरावती में गिला अकाल घोषित किये जाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर नांगर आक्रोश मोर्चा ले जाया गया और तहसीलदार को अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन भी दिया गया. इस मोर्चे में नांगर व बैलबंडी लेकर सैकडों किसान व शिवसैनिक शामिल हुए थे. सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए यह मोर्चा अपरान्ह करीब 12 बजे के आसपास राजापेठ परिसर स्थित शिवसेना के महानगर कार्यालय से निकलकर तहसील कार्यालय पहुंचा. जहां पर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही इस समय छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी का भी तीव्र निषेध किया गया.
इस मोर्चे में शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, तहसील प्रमुख कपिल देशमुख, महिला आघाडी जिला प्रमुख मनीषा टेंभरे, प्रतिभा बोपशेट्टी, शहर प्रमुख राजेंद्र आकोटकर, युवासेना जिला प्रमुख प्रमोद धानोरकर, संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश संघटक प्रेमकुमार बोके, पूर्व जिप उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, विकास येवले, महेंद्र दिप्टे, देविदास वालके, विजय होटे, बलिराम धर्मे, गजानन लवटे, प्रवीण नेमाडे, सचिन गावंडे, अभिजीत भावे, श्याम येऊल, महेश खारोडे, गजानन चौधरी, आशिष चौधरी, सतीश चर्हाटे, अक्षय गवली, सागर कालबांडे, पंकज मोदी, बाबाराव गिरनाले, बालासाहेब कालमेघ, अंबादास माकोडे, अंकित सारंदे आदींसह बडी संख्या में किसान व शिवसेैनिक शामिल हुए थे.