अमरावती/दि.28– राज्य शासन के कौशल्य विकास, रोजगार व नवाचार अंतर्गत व्यवसाय, शिक्षण संचालनालय के संचालक दिगंबर दलवी ने कहा कि युवाओं को रोजगारक्षम बनाने के लिए शिवसेना वचनबद्ध है. कुशल मानव संसाधान निर्माण के साथ युवाओं को स्वयंरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आवश्यक साधन और सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है. दलवी से महानगर शिवसेना की तरफ से प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, उपजिला प्रमुख सुनील केने ने मुंबई जाकर भेंट की.
योजनाओं की जानकारी ली. गांव-देहात में शासन की योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयत्न करने का वादा शहर प्रमुख आशीष ठाकरे ने सभी पदाधिकारियों की तरफ से किया. संचालक महोदय का सत्कार किया गया. दलवी के संचालक बनने के बाद विभाग के विविध प्रलंबित मामलों का निपटारा किया गया. कर्मचारी भर्ती और सेवा विषयक प्रश्न का निपटारा किया गया. इस मुलाकात दौरान ठेका भर्ती, ठेका शिल्प निदेशक को नियमित रुप से सेवा में लेने और नई पद भर्ती के बारे में भी चर्चा हुई.