अमरावती

शिवसेना के रग में राजनीति नहीं- अनंत गुढे

अमरावती/ दि.18 – शिवसेना अपना 56 वां वर्धापन दिन मना रही है. देश के राजनीति में शिवसेना ने पिछले कई वर्षों से अपना अस्तित्व कायम रखा है. इस काल में देश में कई पार्टियों का जन्म हुआ और कुछ काले पडदे की आड में लुप्त हो गया. परंतु शिवसेना का भगवा अभिमान के साथ लहरा रहा है. क्योंकि शिवसेना के रग में राजनीति नहीं बल्कि समाजसेवा करने का अभियान लेकर काम किया जा रहा है, ऐसा पूर्व सांसद अनंतराव गुढे ने व्यक्त किया.
मुंबई की शिवसेना शाखा याने एक तरह से न्यायमंदिर ही है. दुखी लोगों की सहायता करने के लिए ही शिवसेना का जन्म हुआ है. इस वजह से शिवसेना वोटो की राजनीति के लिए नहीं घुमती. इसी वजह से राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पडा, ऐसा गुढे ने कहा. मराठी व्यक्ति और हिंदुत्व यह दोनों शिवसेना की दो भुजाएं है. इस देश में हिंदुत्व का प्रचार कर चुनाव जितने वाला शिवसेना एकमात्र पक्ष है. 1990 में सुभाष देसाई गोरेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आये. शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे ने चुनाव का प्रचार किया. सभी में हिंदुओं को एकजूट होकर मतदान करने का आह्वान किया. इस मुद्दे पर चुनाव आयोग ने विधायकी रद्द की थी, ऐसा भी गुढे ने उल्लेख किया.

 

Related Articles

Back to top button