शिवसेना नेता पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ईडी की रडार पर
अमरावती/दि.6 – शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की ईडी जांच होने की संभावना है. भाजपा नेता किरिट सोमय्या ने शिवसेना के दिग्गज नेता ईडी की रडार पर होने का कहा है.
बडनेरा के विधायक रवि राणा ने सोमवार को ईडी कार्यालय में आकर अडसूल की सिटी बैंक घोटाले संदर्भ में दस्तावेज ईडी को प्रस्तुत किए तथा कहा कि अडसूल का विषय हम लेकर बैठेंगे. पीएमसी बैंक हो या सिटी बैंक, दोषियों पर कारवाई होगी, ऐसी चेतावनी सोमय्या ने मंगलवार को पत्रकार परिषद में दी.
अडसूल यह अमरावती में पांच बार चुनकर आए है. विगत लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा की ओर से वे पराजित हो गये. इस दौरान राणा ने कहा ईडी कार्यालय में स्वयं आया हूॅ. अडसूल ने सिटी को-ऑप बैंक मेें जो घोटाला किया, उस संबंध में दस्तावेज ईडी को दिए. ऐसा विधायक राणा ने बताया. सिटी को-ऑप बैंक की मुंबई में 13 शाखा है. वह बैंक डूबने में अधिकृत तरीके से वितरित कर्ज का कारण है. ऐसा आरोप राणा ने किया है.इसके अलावा शिवसेना के ईडी के शुक्लकाष्ठ खत्म होने के संकेत है.